नई दिल्ली. बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर की मुश्किलें बढ़ने का नाम नहीं ले रही है, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी छिनने के साथ साथ एक टेस्ट का प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ के लिए और बुरी खबर आ सकती है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमैन भी इस विवाद में अब नप सकते है. बॉल टेंपरिंग विवाद की चारों ओर आलोचना होने के बाद इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सख्त कदम उठा सकता है.
इस विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से उनकी टीम की कप्तानी हमेशा के लिए ली जा सकती है. यही नहीं, उन पर एक साल लंबा बैन भी लग सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच लेहमैन को भी 24 घंटे के अंदर उनके पद से बर्खास्त किया जा सकता है. अंग्रेजी अखबार ‘द गार्डियन’ की खबर पर विश्वास करें तो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर की गई इस हरकत में शामिल रहने के लिए स्मिथ को गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. स्मिथ को इस विवाद के चलते आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी पहले ही छोड़नी पड़ी है. आईपीएल 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है.
इस आधार पर स्टीव स्मिथ पर मैच फीस का 100 फीसद जुर्माना और एक टेस्ट मैचों का बैन लगा है. जबकि बेनक्रॉफ्ट 75 फीसदी जुर्माने के साथ सस्ते में ही छुटते दिख रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी द्वारा दी गई सजा को मान लिया है. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने प्रेस कांफ्रेंस करके सनसनी मचा दी थी, जब दोनों खिलाड़ियों ने कबूला था कि उन्होंने जान बूझकर बॉल टेम्परिंग की थी और यह टीम रणनीति का एक हिस्सा थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल स्मिथ की कप्तानी भी ले ली गई है. वहीं स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने कप्तानी से हटाकर अंजिक्य रहाणे को नया कप्तान नियुक्त किया है. वहीं डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तानी के पद से हटा दिया गया है.
बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के IPL में खेलने पर सौरव गांगुली ने दिया यह बयान
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने बॉल टेंपरिंग में फंसे स्टीव स्मिथ को लेकर कही यह बड़ी बात
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…