नई दिल्ली. बॉल टेंपरिंग के मसले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक साल के बैन के बाद अब कंगारू खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की आईपीएल से भी छुट्टी हो गई है. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की के चेयरमेन राजीव शुक्ला ने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के बाद बीसीसीआई ने भी फैसला ले लिया है और अब यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेल सकेंगे. शुक्ला के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों की खरीदने वाली टीमों राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को रिप्लेसमेंट का मौका दिया जाएगा.
बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल यानि 12 महीने का बैन लगाया गया है. इसके अलावा कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में बॉल टेंपरिंग की करस्तानी करने पर इन दोनों खिलाड़ियों के सात बेनक्रॉफ्ट को ऑस्ट्रेलिया वापस बुला लिय़ा गया है. सीरीज के आखिरी मैच के लिए विकेटकीपर टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है. तीनों खिलाड़ियों की जगह मैथ्यू रेन्शॉ, ग्लेन मैक्सवेल और जो बर्न्स को साउथ अफ्रीका भेजा जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम जोहानसबर्ग में चौथा टेस्ट खेलेगी जो शुक्रवार को शुरू हो रहा है.
बॉल टेम्परिंग विवाद: डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर लगा एक साल का बैन
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…