इस टूर्नामेंट में स्मिथ और वॉर्नर के खेल जाने पर गांगुली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम इनसे अपना अनुबंध तोड़ेंगी. राजस्थान और हैदराबाद दोनों ही टीमों के लिए यह फैसला लेना काफी मुश्किल होगा.
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों द्वारा बॉल टेम्परिंग मामले ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. गेंद से छेड़छाड़ के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तान और डेविड वॉर्नर को उप कप्तान पद से हटा दिया गया. इसके बाद तमाम दिग्गज क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम की इस हरकत की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने इस मामले पर अपनी राय रखी है. सौरव गांगुली ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी क्रिकेट के मैदान पर कई बार सामने जा चुकी हैं, लेकिन आज तक किसी भी कप्तान ने सामने आकर इस गलती को स्वीकार नहीं किया है.
गांगुली ने कहा कि इससे ना सिर्फ प्लेयर के क्रिकेट करियर पर असर पड़ता है, बल्कि क्रिकेट का नाम भी बदनाम होता है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ वहां रहने वाले लोग भी इस शर्मिंदगी का सामना कर रहे हैं. अगर हम आईपीएल टूर्नामेंट में इन दोनों खिलाड़ियों की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के स्टार बल्लेबाज हैं, दो सप्ताह के बाद आइपीएल शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट में स्मिथ और वॉर्नर के खेल जाने पर गांगुली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम इनसे अपना अनुबंध तोड़ेंगी. राजस्थान और हैदराबाद दोनों ही टीमों के लिए यह फैसला लेना काफी मुश्किल होगा.
बता दें कि इस प्रकरण में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आईसीसी से सजा मिलने के बाद आईपीएल और बीसीसीआई ने फिलहाल इंतजार की रणनीति अपनाई है. बॉल टेम्परिंग मामले में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया है. वहीं दोषी सलामी बल्लेबाज कैमरुन बैनक्रॉफ्ट पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है. स्मिथ पर आईसीसी के आर्टिकल 2.2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें दो सस्पेंशन प्वाइंट मिला है. वहीं दूसरी तरफ कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को आईसीसी के आर्टिकल 2.2.9 के उल्लंघन का करार दिया गया है और उन्हें तीन डिमेरिट प्वाइंट मिले हैं.
इस आधार पर स्टीव स्मिथ पर मैच फीस का 100 फीसद जुर्माना और एक टेस्ट मैचों का बैन लगा है. जबकि बेनक्रॉफ्ट 75 फीसदी जुर्माने के साथ सस्ते में ही छुटते दिख रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने आईसीसी द्वारा दी गई सजा को मान लिया है. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने प्रेस कांफ्रेंस करके सनसनी मचा दी थी, जब दोनों खिलाड़ियों ने कबूला था कि उन्होंने जान बूझकर बॉल टेम्परिंग की थी और यह टीम रणनीति का एक हिस्सा थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल स्मिथ की कप्तानी भी ले ली गई है. वहीं स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने कप्तानी से हटाकर अंजिक्य रहाणे को नया कप्तान नियुक्त किया है. वहीं डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तानी के पद से हटा दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने बॉल टेंपरिंग में फंसे स्टीव स्मिथ को लेकर कही यह बड़ी बात
मोहम्मद शमी के लिए पसीजा हसीन जहां का दिल, बोली-पति की सलामती के लिए अल्लाह से दुआ करूंगी