नई दिल्ली। भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बेहतरीन अंदाज में गोल्ड मेडल जीत लिया है। बजरंग ने 65 KG के भारवर्ग के फाइनल में कनाडा के रेसलर को मात देकर मेडल अपने नाम किया। टोक्यो ओलिंपिक के मेडलिस्ट रह चुके बजरंग पूनिया को इस कैटेगरी में कोई रेसलर टक्कर भी नहीं दे पाया। कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग पूनिया का यह लगातार दूसरा गोल्ड मेडल और कुल तीसरा मेडल है।
भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने कॉमनवेल्थ में कमाल का प्रदर्शन किया। यह उनका लगातार दूसरा गोल्ड और कुल तीसरा मेडल है। बता दें की 2018 में भी उन्होंने 65 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले 2014 में 61 किलोग्राम कैटेगरी में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। अब राष्ट्रमंडल खेल में उनके नाम दो गोल्ड मेडल हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के रेसलिंग में बजरंग से पहले अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता था।
बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय रेसलरों ने मेडल की बारिश कर दी। भारतीय दल के 4 रेसलर फाइनल में उतरे, जिनमें से तीन पहलवान गोल्ड मेडल जीतने में कामतयाब रहे जबकि एक रेसलन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। और इसमें हैरत करने वाली बात ये है कि भारत के तीनों गोल्ड सिर्फ एक घंटे में आए। देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने ही चिर-परिचित अंदाज में कनाडा के रेसलर एल. मैकलीन को 9-2 से पटकनी दी और भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। पूनिया 65 किलोग्राम भारवर्ग में फाइट लड़ रहे थे। उन्होंने विपक्षी पहलवान को संभलने तक का मौका नहीं दिया। बता दें की बजरंग का ये तीसरा पदक है उन्होंने 2014 में सिल्वर और 2018 में गोल्ड मेडल जीता था।
CWG 2022: 8वें दिन भारत पर हुई मेडलों की बारिश, रेसलरों की पटखनी से गूंजा बर्मिंघम
CWG 2022: भारत को मिला 20वां पदक, पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने जीता गोल्ड
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…