Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा शादी के बंधन में बंधी, मॉडल करण मेडप्पा संग लिए सात फेरे

बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा शादी के बंधन में बंधी, मॉडल करण मेडप्पा संग लिए सात फेरे

28 साल की अश्विनी पोनप्पा ने बिजनेसमैन और मॉडल करण मेडप्पा के साथ कुर्ग में एक निजी समारोह में शादी रचाई. यह शादी कोडावा समाज के रीति रिवाजों के साथ हुई. 18 सितंबर 1989 को जन्मी अश्विनी पोनप्पा ने ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में रजत पदक जीता था.

Advertisement
अश्विनी पोनप्पा
  • December 25, 2017 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. साल 2017 में भारत के कई खिलाड़ियों ने शादी के बंधन में बंध कर अपने जीवन का दूसरा चैप्टर शुरू किया. इसी लिस्ट में बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा का नाम भी जुड़ गया है. 28 साल की अश्विनी पोनप्पा ने बिजनेसमैन और मॉडल करण मेडप्पा के साथ कुर्ग में एक निजी समारोह में शादी रचाई. यह शादी कोडावा समाज के रीति रिवाजों के साथ हुई. टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा के अलावा कई खिलाड़ियों ने इस शादी में शिरकत की. अश्विनी ने करण मेडप्पा के साथ सगाई की घोषणा नवंबर में की थी. तब अश्विनी ने कहा था कि वह शादी के बाद भी खेलना जारी रखेंगी.

18 सितंबर 1989 को जन्मी अश्विनी पोनप्पा ने ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में रजत पदक जीता था अश्विनी पोनप्पा ने वी. दीजू के साथ जोड़ी बनाकर भी मेडल्स जीते हैं. इन्होंने डब्लस इवेंट में नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2006 और 2007 में लगातार दो बार जीत चुकी हैं.  अश्विनी पोनप्पा ने उप जूनियर लड़कियों की डबल्स श्रेणी में 2004 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता था. अश्विनी पोनप्पा ने 2005 में उप-जूनियर लड़कियों की डबल्स में राष्ट्रीय खिताब जीता, 2006 और 2007 में जूनियर लड़कियों की डबल्स राष्ट्रीय खिताब जीता.

बैंगलोर में जन्मी अश्विनी पोनप्पा के पिता एक राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी थे, हालांकि अश्विनी ने बैडमिंटन में बैडमिंटन की पसंद की और बैडमिंटन में प्रशिक्षण शुरू किया. अश्विनी देश की अनुभवी डबल्स खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने ज्वाला गट्टा के साथ मिलकर 2011 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के नई दिल्ली और ग्लास्गो में हुए पिछले दो टूर्नामेंट में स्वर्ण और रजत पदक जीता था. अश्विनी 2018 में तीसरी बार भी राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने की कोशिश करेंगी. ’ राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन अगले साल चार से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में किया जाएगा’.

ऑस्‍ट्रेलियाई पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने शेयर की विराट कोहली की आपत्तिजनक फोटो, ट्विटरबाजों ने दिया शानदार जवाब

श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात देने के साथ ही भारत ने दर्ज की साल 2017 की 37वीं जीत

Tags

Advertisement