नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रषभ पंत चोट के चलते आज यानी तीसरे दिन का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. फिलहाल पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने ले ली है और वे टीम इंडिया कि बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का दारोमदार संभालते हुए नजर आएंगे. दरअसल पंत को चोट लगने के बाद उन्हें ध्रुव जुरेल ने रिपलेस किया. पंत को चोट लगना टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है और उनकी चोट पूरे टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. बता दें तीसरे दिन भी मैदान पर उतरने में वे असमर्थ रहे हैं.
चोट लगने के बाद दर्द से कराहते दिखे श्रषभ पंत, उनके पैरों में इतनी दिक्कत थी मानों उनका बिना सहारा लिए चल पाना भी मुश्किल हो गया था. बता दें कि भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कोई और नही श्रषभ पंत हैं. भारतीय टीम की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि अधिकांश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. जिसमें विराट कोहली का भी नाम शामिल है.
टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ सबको बता दिया की वे वापसी कर चुके हैं. श्रषभ पंत के साथ दिसंबर 2022 में ऐसा हादसा हुआ था जिसके बाद उनका क्रिकेट में वापसी कर पाना लगभग असंभव हो गया था. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और खुद पर काम किया टीम इंडिया में वापसी की और वापसी ऐसी की हमेशा के लिए यादगार बना दी.
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…