भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारतीय टीम ने काफी आसानी से जीत लिया था. सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल दूसरे मैच में भी खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। । वह सीरीज का पहला मुकाबला भी मिस कर चुके हैं । ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल की उंगली में चोट लग गई थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारतीय टीम ने काफी आसानी से जीत लिया था । टीम इंडिया ने इस मुक़ाबले को 295 रनो के अंतर अपने कब्जे में ले लिया था.भारतीय टीम सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया एडिलेड पर प्रस्थान कर चुकी हैं । दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। यानी की यानी की यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है।। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम काफी शानदार लय में नजर आ रही हैं। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर चिंता का विषय बनी गई है। भारतीय टीम का एक स्टार प्लेयर इस मैच मिस कर सकता हैं ।
सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल दूसरे मैच में भी खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। । वह सीरीज का पहला मुकाबला भी मिस कर चुके हैं । ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल की उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि उन्हें फ्रैक्चर नहीं हुआ।एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिल को अभी पूरी तरह से मैच के लिए फिट होने में समय लगेगा।
शुभमन गिल अभी टीम इंडिया के साथ हर जगह जा रहे हैं । वह भारतीय स्क्वाड के साथ कैनबरा के लिए रवाना तो हो गए हैं, लेकिन अभी ये कहना मुश्किल है कि वह दूसरा टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं । भारतीय टीम जब पर्थ के लिए रवाना हो रही थी,तब उनके बाएं हाथ पर कोई पट्टी नजर नहीं आई थी। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि गिल को कुछ सप्ताह रेस्ट करने के लिए कहा गया है, इसलिए उनका एडिलेड टेस्ट में खेलना भी असंभव लग रहा है।