Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Baby MirzaMalik Social Media Reactions: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, लोगों ने कहा- बधाई हो!

Baby MirzaMalik Social Media Reactions: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, लोगों ने कहा- बधाई हो!

Baby MirzaMalik Social Media Reactions: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी उनके पति शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बधाई संदेशों का तांता लगा है. सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी.

Advertisement
Baby MirzaMalik Social Media Reactions: Indian Tennis Star Sania Mirza wife of Pakistani Criketer Shoaib Malik gave birth Baby Mirza Malik, social media reacts on it
  • October 30, 2018 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के घर बेटे का जन्म हुआ है. बेटे के जन्म होने के बाद सोशल मडिया पर लोगों की तरफ से उनके लिए बधाइयों का तांता लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और और क्रिकेटर शोएब मलिक ने  मंगलवार को सुबह बेटा होने की जानकारी दी. शोएब मलिक के मुताबिक मां और बेटे का स्वास्थ्य बेहतर है. उन्होंने इस खबर को  #babymirzamalik हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. सानिया मिर्जा की प्रेगनेंसी के दौरान शोएब मलिक ने कहा था कि उनके घर होने वाले बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा.

सानिया की बहन अनम मिर्जा ने शानिया के मां बनने की खबर खास अंदाज में सोशल पर शेयर की उन्होंने लिखा,  मैं खाला बन गई हूं, भांजे का जन्म 30 अक्टूबर 2018 को हुआ. वहीं सानिया मिर्जा की करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता फराह खान ने भी सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा को मां बनने की बधाई दी.

https://www.instagram.com/p/BpidLdxBVVU/?taken-by=anammirzaaa

https://www.instagram.com/p/BpifBBdgUTg/?taken-by=farahkhankunder

https://twitter.com/peaceforchange/status/1057112374669324289

https://twitter.com/KhadijaDrogba/status/1057094103475896320

गौरतलब है कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से शादी की थी. शोएब मलिक के साथ शादी करने पर सानिया मिर्जा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वहीं सानिया मिर्जा ने लोगों के द्वारा की गई आलोचनाओं की परवाह नहीं की और कहा था कि वह और शोएब शादी करने के बाद बेहद खुश हैं.

https://youtu.be/AbzNJyJU_0s

Tags

Advertisement