Advertisement

Cricket: बाबर ने की पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी, कोहली हैं पीछे

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर बाबर आजम ने एक रिकॉर्ड के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग की बराबरी की है। इस रिकॉर्ड के मामले में द रन मशीन के नाम से पहचाने जाने वाले विराट कोहली पीछे हैं। बाबर आजम ने बनाया ये खास रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के सलामी स्टार […]

Advertisement
Cricket:  बाबर ने की पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी, कोहली हैं पीछे
  • December 20, 2022 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर बाबर आजम ने एक रिकॉर्ड के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग की बराबरी की है। इस रिकॉर्ड के मामले में द रन मशीन के नाम से पहचाने जाने वाले विराट कोहली पीछे हैं।

बाबर आजम ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

पाकिस्तानी टीम के सलामी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के एक रिकॉर्ड की बराबरी की है। दरअसल उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

टॉप पर पोटिंग-बाबर हैं काबिज

बता दें कि ये रिकॉर्ड पहले अकेले रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज था, लेकिन अब इस बाबर आजम और पोंटिंग दोनों संयुक्त रूप से आ गए। अगर दूसरे पोजिशन की बात करें तो पोंटिंग और बाबर के बाद इस खास लिस्ट में पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का नाम आता है। जिन्होंने साल 2013 में 22 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया था।

दूसरे नंबर पर हैं मिस्बाह उल हक

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं। कप्तान के तौर पर 1 इस रिकॉर्ड के मामले में वो और पोंटिंग संयुक्त रूप से नंबर 1 की पोजिशन पर खड़े हैं। वहीं नंबर 2 पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक का नाम आता है, जिन्होंने साल साल 2013 में 22 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया था।

24 अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

गौरतलब है कि साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 24 अर्धशतक लगाया था, जो कि एक साल में किसी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड था, अब बाबर में 2022 में 24 हाफ सेंचुरी जमा कर नंबर 1 की पोजिशन पर आ गए हैं, जबकि कोहली इस खास सूची में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने साल साल 2017-2019 में 21-21 बार पचास का आंकड़ा पार किया है।

FIFA World Cup : मेसी का सपना हुआ पूरा, 36 साल बाद अर्जेंटीना बना चैंपियन

FIFA World Cup: तेंदुलकर और मेसी दोनों हैं अपने खेल के भगवान, 10 नंबर की जर्सी है पहचान

Advertisement