• होम
  • खेल
  • ODI में बाबर आज़म की ‘स्नेल मोड’, बैटिंग 345 का लक्ष्य और टेस्ट जैसी पारी, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

ODI में बाबर आज़म की ‘स्नेल मोड’, बैटिंग 345 का लक्ष्य और टेस्ट जैसी पारी, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

NZ vs PAK 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाकर भी बाबर आजम को आलोचना झेलनी पड़ रही है. 345 रनो का पीछा करते हुए उन्होंने 93 की स्ट्राइक रेट से 83 गेंदों में 78 रन बनाए.

BABAR Azam
inkhbar News
  • March 29, 2025 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को 345 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 271 रनों पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने 73 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

बाबर आज़म ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन उनके धीमे खेलने पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। जब वह आउट हुए, तब पाकिस्तान का स्कोर 249/4 था और टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। मगर उनके आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई, और आखिरी 6 विकेट सिर्फ 22 रन के अंदर गिर गए।

पाकिस्तान को बड़ा झटका

अब्दुल्ला शफीक और उस्मान खान ने पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। 13वें ओवर में उस्मान खान आउट हुए, जिसके बाद बाबर आज़म मैदान में उतरे। उन्होंने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन बड़ा लक्ष्य देखते हुए उनसे तेज रन बनाने की उम्मीद थी।

बाबर आज़म की धीमी पारी बनी चर्चा का विषय

बाबर आज़म ने अपना अर्धशतक 65 गेंदों में पूरा किया। जब वह 39वें ओवर में विल ओरौर्के की गेंद पर आउट हुए, तब पाकिस्तान को 68 गेंदों में 96 रन की जरूरत थी। उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और आखिरी 6 बल्लेबाज सिर्फ 22 रन ही जोड़ सके। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर खूब आलोचना की।

मार्क चैपमैन बने मैच के हीरो

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 344/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्क चैपमैन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 111 गेंदों में 132 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 13 चौके शामिल थे। इसके अलावा, पाकिस्तान मूल के मोहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों में 52 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसने न्यूजीलैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में बढ़त बना ली है। अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान अगला मैच जीतकर वापसी कर पाता है या नहीं।

Read Also: IPL 2025: गुजरात बनाम मुंबई की टक्कर, धमाकेदार मुकाबले में कौन मारेगा बाजी?

Tags

nz vs pak