नई दिल्ली: बाबर आजम ने बाते मंगलवार को अपने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. बाबर ने अपने टी-20 और वनडे दोनों पदों के इस्तीफे के बाद देखना दिलचस्प होगा कि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान दोनों प्रारूपों में कौन […]
नई दिल्ली: बाबर आजम ने बाते मंगलवार को अपने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. बाबर ने अपने टी-20 और वनडे दोनों पदों के इस्तीफे के बाद देखना दिलचस्प होगा कि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान दोनों प्रारूपों में कौन हो सकता है. इसके पहले उनकी नजर तीन खिलाड़ियों पर है. इनमें सर्वप्रथम पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान(Mohammad Rizwan) का नाम सबसे आगे आता है उनके बाद, शादाब खान(Shadab Khan)और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी(Shaheen Shah Afridi)का नाम भी शामिल है.
बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. हालांकि अभी तक पीसीबी(PCB) ने कुछ साफ नहीं किया है और ना ही उनके तरफ से कोई अधिकारिक बयान है. बता दें कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करना है तो उसे मद्दे नजर रखते हुए इन्हें जल्द से जल्द निर्णय लेना होगा. बात करें पाकिस्तान के खेल की उनका प्रदर्शन पिछले कुछ वक्त में उतना खास नहीं रहा . पाकिस्तान के आगे के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-अफ्रीका जैसी टीमों से है तो ऐसे में उन्हें कप्तान का चयन जल्द से जल्द कर पाकिस्तान क्रिकेट की सिरदर्द कम करनी होगी.
1- मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ने पिछले कुछ वक्त में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उन्हें पी सी एल (PCL) में मुल्तान सुल्तांस के कप्तानी का अनुभव है. उन्हें बाबर के रिप्लेसमेंट की तौर पर एक ऑप्शन माना जा सकता है और उनका नाम पर विचार किया जा सकता है.
2- शादाब खान
शादाब खान महज 22 साल के उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बन गए थे. पी सी एल में भी वे इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी कर चुके हैं. यही नहीं उन्होंने कप्तानी करते हुए अपने टीम को खिताब भी जिताया था. वे बाबर के एक मजबूत विकल्प के रूप में देखे जा रहे हैं.
3- शाहीन शाह अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए टी-20 के 5 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वे महज 1 मैच जीत पाए थे 4 हारे थे. हालांकि सच यह भी है उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले. बात करें पी एस एल की तो शाहीन ने अपनी टीम को दो खिताब दिलाए हैं. बाबर के बाद शाहीन शाह अफरीदी एक विकल्प हो सकते हैं.