South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर दिया है. उन्होंने एक ही दिन में दो अर्धशतक जड़ दिए. मसूद ने केपटाउन टेस्ट में शतक लगाया.
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बेहतरीन वापसी की है। बाबर ने एक ही दिन में दो अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। इससे पहले भी बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था, लेकिन बाबर और पाकिस्तान की टीम ने वापसी करते हुए दबाव बना दिया है।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में विशाल 615 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 194 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए अहम 58 रन बनाए, जो टीम की ओर से एक महत्वपूर्ण योगदान था। इसके बाद दूसरी पारी में बाबर ने और बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने 81 रन की शानदार पारी खेली और पाकिस्तान को 200 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया। बाबर ने 124 गेंदों पर 10 चौके लगाए, जो उनकी तकनीकी समझ और संयम को दर्शाता है।
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था, लेकिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की है। अब तक पाकिस्तान ने महज एक विकेट गंवाकर 213 रन बना लिए हैं। शान मसूद ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 102 रन बनाकर शतक पूरा किया। इसके साथ ही पाकिस्तान को अब जीत के लिए 208 रन की आवश्यकता है। यह स्थिति दर्शाती है कि पाकिस्तान की टीम अब जीत के करीब पहुंच चुकी है।
Read Also: IND vs AUS 5th Test: भारत सिडनी टेस्ट भी बुरी तरह हारा, ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट से मारी बाजी