Inkhabar logo
Google News
विराट से तुलना पर बाबर ने कह डाली ये बात, सुनकर हो जाएंगे हैरान

विराट से तुलना पर बाबर ने कह डाली ये बात, सुनकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: बाबर ने कुछ ही दिन पहले छोड़ी थी वनडे और टी20 क्रिकेट से कप्तानी. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से ड्रॉप किए जाने पर भीषण घमासान मचा हुआ है. क्रिकेट के सभी बड़े-बड़े दिग्गज इस बहस में शामिल हो गए हैं. बता दें कि इस मामले की शुरुआत फकहर जमान(Fakhar Zaman) के ट्वीट से हुई, रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB को उनका ये ट्वीट जरा भी पसंद नहीं आया. जमान ने बाबर की तुलना विराट कोहली से कर डाली है. जिस पर अब बाबर का बयान सामने आ रहा है. कोहली से तुलना को लेकर बाबर ने क्या कहा है जानते है.

बाबर ने बताया कोहली को इंसप्रेसन

एक इंटरव्यू के दौरान  जब बाबर से पूछा गया उनकी तुलना हमेशा विराट कोहली से की जाती है. इस बात का बाबर ने मुस्कराते हुए जवाब दिया और कहा. ” हमारी आपस में तुलना मानो लोगों का काम बन  गया हो. विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक है. मैं उनके सामने कुछ भी नहीं अभी बहुत कुछ हासिल करना होगा. वे महज मेरे लिए ही नहीं पूरे दुनिया के लिए एक इंसप्रेसन हैं. मैं उनकी तरह एक मैच विनर बनना चाहूंगा.”

दोनों ही स्टार खिलाड़ी चल रहे हैं आउट आफ फार्म

बाबर आजम ने इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया वहीं अगर बात करें विराट कोहली कि तो उनका भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बाबर का आंकड़ा तो टेस्ट में बेहद ही शर्मनाक है. बाबर पिछले 18 पारियों में 50 रन का भी आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. बाबर को अपना आखिरी शतक भी जड़े हुए करीब दो साल बीत रहे हैं. बाबर ने अपना आखिरी शतक दिसंबर 2020 में लगाया था. खराब फार्म से तंग होकर बाबर ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से कप्तानी ही छोड़ दी है.

विराट कोहली के लिए साल 2024 खास  नहीं रहा. जिस लेबल के वे बल्लेबाज है लोग उनसे बड़े प्रदर्शन और बड़ी पारी की उम्मीद रखते हैं. उनका आखिरी शतक दिसंबर 2023 में आया था वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था. उसके बाद खेले सात पारियों में कोहली ने महज 1 फिफ्टी लगाई है. कोहली ने इस साल टेस्ट में करीब 150 रन बनाए है. ऐसे में दोनों के सामने चुनौती है, बेहतर प्रदर्शन कर फार्म में वापस आने की.

 

Tags

Babar AzamComparsion with kohlifakhar JamaninkhabarPakistan Crickeet Boardtest cricketVirat Kohli
विज्ञापन