नई दिल्लीः विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सबसे पहले पीसीबी चेयरमैन को लेकर विवाद, उसके बाद भारत आने के लिए वीजा देरी से मिलना वो भी आईसीसी के दखल देने के बाद। अब पाकिस्तानी क्रिकेटरों और पीसीबी के बीच सैलरी को लेकर ठन गई है। खबर के अनुसार बाबर आजम सहित अन्य खिलाड़ी को चार महीने से पैसा नहीं मिला है अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सैलरी विवाद पर अपना रुख स्पष्ट किया है।
बाबर का बयान
बाबर आजम ने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि हम कोशिश करते है कि इस मामले को अभी साइड में रखा जाए। हमारी कोशिश है कि पूरा फोकस खेल पर रहे। मेरी कोशिश है कि खिलाड़ियों पर ज्यादा प्रेशर न हो। मैं ही सबकुछ करु। कॉन्ट्रैक्ट पर हम लोग पीसीबी से बात कर रहे है, उम्मीद है सब सही होगा। आगे उन्होने कहा कि जब मेन गेंदबाज विकेट लेता और फिर खराब फॉर्म के चलते विकेट नहीं ले पाता है तो लोग इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करते है लेकिन मेरा मानना है कि लोग बुरा वक्त में साथ नहीं देते है लेकिन हम लोग साथ देते है।
उन्होंने आगे कहा कि जब आप टीम बनाते है तो आपको कोर का पता होना चाहिए। मेरे हिसाब से 7- 8 खिलाड़ी का पता होना जरुरी है उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी होना जरुरी है। मुझे अपने खिलाड़ी के बारे में पता है और मैं अपनी टीम पर भरोसा करता हूं। मैं इस बात को भी मानता हूं की मैं मि़डिल ओवर्स में चीजों को अप्लाई नहीं कर पा रहा हूं लेकिन ये वहीं खिलाड़ी है जिनकी वजह से मैच जीते और नंबर वन बने। मुझे पूरा भरोसा है, मैं खुद से ज्यादा खिलाड़ियों पर विश्वास करता हूं।
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि आज तक मैं किसी भी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन…
म्यांमार में हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर और टीचर बन चुकी कई महिलाएं…
बिहार के भोजपुर जिले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 साल…
क्रिकेट का खेल भारत में ब्रिटिश राज के दौरान आया और देखते ही देखते ये…
संभल के बाद अब वाराणसी के एक मुस्लिम बहुल इलाके में सालों पुराना मंदिर मिलने…
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…