नई दिल्ली: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच गुरूवार को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से मैच खेला जाएगा. यदि मैच में बारिश खलल नहीं डालती है और मुकाबला अपने नियमित समय पर शुरू हो जाता है तो विराट कोहली टी20 में पछाड़ने का पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के पास अच्छा मौका होगा.
दरअसल विराट कोहली अभी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने रन वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक कुल 117 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं. साथ ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में चार हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं.
बात करें बाबर आजम की तो उन्होंने अब तक 118 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 111 पारियों में 3987 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 129.91 है. उन्होंने 41.10 की औसत से रन बनाए हैं. बाबर ने टी20 में अब तक 3 शतक और 36 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 51 रन बना लेते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली ने टी20 में सबसे ज्यादा 4037 रनों के साथ टॉप पर हैं. इसके बाद बाबर आजम 3987 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं, यानि बाबर आजम यदि इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली को पछाड़कर दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने अबतक 3974 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं.
टी20 क्रिकेट में बाबर आजम और विराट कोहली दोनों का बेस्ट स्कोर 122 रनों का है. लेकिन बाबर आजम आजम 122 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे. लेकिन विराट कोहली 122 रनों के स्कोर नाबाद लौटे थे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…