नई दिल्लीः बाबर आज़म ने अपने क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है। बाबर आज़म के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में ये ऐलान करते हुए लिखा है कि वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। इससे पहले ये खबर आई थी की बाबर पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मिलेंगे और बैठक के बाद अपनी सभी प्रारूपों की कप्तानी पर फैसला करेंगे। बता दें कि 1992 का चैंपियन पाकिस्तान अपने खराब प्रदर्शन के कारण विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहा। जहां उसे नौ लीग मैचों में से पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं चार में जीत मिली
बता दें कि बाबर को पहली बार 2019 के अंत में सफेद गेंद का कप्तान बनाया गया था और 2021 में उन्होंने टेस्ट कप्तान का भी पदभार संभाला था। आजम दो एशिया कप, दो टी20 विश्व कप और मौजूदा वनडे विश्व कप में बिना कोई खिताब जीते पाकिस्तान का नेतृत्व किया है।
कप्तानी छोड़ने के बाद बाबर आजम ने कहा कि मुझे आज भी वो दिन याद है, जब मुझे 2019 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए चुना गया था। पिछले 4 सालों में मैंने मैदान के अंदर और बाहर काफी ऊंचाईंयां देखीं, तो कई बार डाउन फॉल भी देखा, लेकिन मैंने पूरी ईमानदारी से विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट के सम्मान को बनाए रखा। वाइट बॉल क्रिकेट में नंबर-1 पर पहुंचना हमारी पूरी टीम की मेहनत थी। जिसमें प्लेयर्स कोच और मैनेजमेंट का सपोर्ट शामिल रहा। मैं अपने टीम की कप्तानी के सफर में पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के सपोर्ट के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
बाबर आजम ने कहा कि आज मैं सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ रहा हूं। हां, ये फैसला लेना मेरे लिए कठिन है, लेकिन ये फैसला लेने के लिए यही सही समय है। हालांकि, मैं तीनों फॉर्मेट्स में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलता रहूंगा। मैं आने वाले नए कप्तान को अपने अनुभव से मदद करने के लिए मौजूद रहूंगा। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद करता हूं, जो उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…