नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बाबर टी20 तथा वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चयन समिति की सिफारिश के […]
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बाबर टी20 तथा वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चयन समिति की सिफारिश के बाद बाबर को फिर से ये जिम्मेदारी दी है। वहीं, शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।
बता दें कि भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने तीनो फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। फिर टी20 में शाहीन शाह आफरीदी को कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं, टेस्ट में शान मसूद को कमान दी गई थी। हालांकि कप्तान बदलने के बावजूद पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बता दें कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। बाबर आजम खुद भी बल्लेबाजी में खास कमाल नहीं दिखा सके थे। कई दिग्गजों तथा फैन्स द्वारा उनकी जमकर आलोचना की गई थी। जिसके बाद बाबर ने 15 नवंबर 2023 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।
हालांकि अब पीसीबी के नए अध्यक्ष ने उनको फिर से कप्तानी का जिम्मा देने का फैसला किया। बता दें कि बाबर आजम ने अब तक 134 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की है। जिसमें से 78 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं 44 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इमरान खान के बाद बाबर पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं।