नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन बैटर्स में से एक हैं। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को अक्सर विराट कोहली के साथ तोला जाता है। बता दें कि बाबर आज़म को क्रिकेट जगत का अगला बड़ा बैटर कहा जाता है। चलिए जानते हैं कि क्या(Babar Azam […]
नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन बैटर्स में से एक हैं। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को अक्सर विराट कोहली के साथ तोला जाता है। बता दें कि बाबर आज़म को क्रिकेट जगत का अगला बड़ा बैटर कहा जाता है। चलिए जानते हैं कि क्या(Babar Azam And Virat Kohli) सच में बाबर आज़म क्रिकेट जगत में विराट कोहली जैसी पहचान बना पाएंगे?
जानकारी दे दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बीते दो सालों में बाबर आज़म ने विराट कोहली को शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ा है। वहीं पिछले दो सालों में बाबर आज़म ने 11 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े हैं और विराट कोहली ने 10 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई हैं। हालांकि कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं और शुभमन गिल ने भी इस दौरान 10 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े हैं। इस दौरान लिस्ट में तीसरा नंबर न्यूज़ीलैंड(Babar Azam And Virat Kohli) के डेरिल मिचेल का है। बता दें कि उन्होंने बीते दो सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 9 शतक लगाए हैं।
बाबर आज़म – 11
विराट कोहली – 10
शुभमन गिल – 10
डेरिल मिचेल – 09
साल 2023 में भारतीय ज़मीन पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आज़म फ्लॉप दिखे थे। लेकिन कोहली का बल्ला जमकर चला था। हालांकि कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे थे, जिसके लिए उनको ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से भी नवाज़ा गया था। वहीं कोहली ने टूर्नामेंट के 11 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए 95.62 की औसत से 765 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे।
बता दें कि बाबर आज़म कोहली के आधे रन भी नहीं बना पाए थे। वहीं बाबर ने टूर्नामेंट के 9 मैचों की 9 पारियों में बैटिंग करते हुए 40.0 की औसत से 320 रन स्कोर किए थे।
ये भी पढ़ें: