Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Azharuddin Son Sania Mirza Sister Wedding: सानिया मिर्जा की बहन अनम और अजहरुद्दीन के बेटे असद जल्द करेंगे शादी! काफी समय से कर रहे हैं डेट

Azharuddin Son Sania Mirza Sister Wedding: सानिया मिर्जा की बहन अनम और अजहरुद्दीन के बेटे असद जल्द करेंगे शादी! काफी समय से कर रहे हैं डेट

Azharuddin Son Sania Mirza Sister Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा साल 2019 के अंत तक एक दूसरे के साथ निकाह कर सकते हैं. असद पिता की तरह एक क्रिकेटर हैं और अनम फैशन डिजाइनर.

Advertisement
Azharuddin Son Sania Mirza Sister Wedding
  • March 6, 2019 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत की टेनिस स्टार रहीं सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा और भारतीय क्रिेकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी इस साल के अंत तक हो सकती है. 25 साल के असद और 28 साल की अनम पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. खास बात है कि मूल रूप से दोनों के परिवार हैदराबाद के ही रहने वाले हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों कई बार साथ मस्ती या फिर एक दूसरे को बर्थडे विश करते हुए पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं.

पिता अजहरुद्दीन की तरह क्रिकेटर ही हैं असद
कुछ महीने पहले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन बेटे असद का गोवा की रणजी टीम में चयन हुआ है. असद भी अपने पिता की तरह एक अच्छा क्रिकेटर बनने का सपना रखते हैं और उसे पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा भी असद के साथ अनम के रिश्ते को लेकर खुश हैं. फिलहाल असद के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, वे आजकल दुबई में शॉपिंग करने में व्यस्त हैं.

https://www.instagram.com/p/BuQtAHoAqQr/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BtpbjfvA3vJ/

https://www.instagram.com/p/BsQP9A7ARFw/

सानिया की बहन अनम हैं फैशन डिजाइनर
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा एक फैशन डिजाइनर हैं और लेबल बाजार के नाम से अपना फैशन आउटलेट चलाती हैं. सानिया मिर्जा अक्सर अनम की डिजाइन ड्रेसों में देखी जाती हैं. वहीं अनम खुद भी अपने फैशन आउटलेट के लिए मॉडलिंग करती हैं. अनम मिर्जा अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटो असद के साथ शेयर कर चुकी हैं. दोनों एक साथ कई फैमिली फंक्शन्स में भी नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bt7sJTLHPC_/

https://www.instagram.com/p/BrSG1dnHGa0/

Sania Mirza Telangana Brand Ambassador: बीजेपी विधायक की सीएम KCR से मांग- सानिया मिर्जा एक पाकिस्तानी बहू, नहीं रहनी चाहिए तेलंगाना ब्रांड एम्बेसडर

Video: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने परिवार संग खेला क्रिकेट, कपिल देव और अजहरूद्दीन भी रहे मैदान पर मौजूद

Tags

Advertisement