नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला गुरुवार को खेला गया. मैच को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया. अंतिम मुकाबले को जीतकर इंग्लिश टीम ने सीरीज 2-0 के अंतर से जीत ली है. सीरीज के दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे. सीरीज के दौरान बिना लय के दिखे विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को लोगों ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं आजम खान को ट्रोल करने के पीछे आखिर वजह क्या है?
दरअसल गुरूवार को हुए पाकिस्तान और इंग्लैंड की सीरीज में पाकिस्तानी टीम आखिरी ओवर में 157 रनों पर ही ढेर हो गई. जिसके बाद लोगों ने टीम के खराब प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए. फैंस ने सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को आड़े हाथों लिया. फैंस ने आजम खान को “नेपोटिज्म के चलते टीम में उनका सेलेक्शन हुआ है” तक कह दिया. बता दें कि आजम खान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे हैं. लोगों का कहना है कि मोईन खान के चलते ही उनका टीम में सेलेक्शन हो जाता है. क्योंकि इससे पहले भी आजम खान की कोई खास परफार्मेंस नहीं रहा है.
आजम खान इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में पांच गेंदें खेली थी. इन पांच गेंदों में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान के दूसरे टी20 मैच में भी आजम खान कमाल नहीं कर पाए थे. उस मैच में वो 11 गेंदों में 2 चौके लगाकर 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. मैच में आजम खान जोफ्रा आर्चर का शिकार बने थे.
लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके टी20 विश्व कप 2024 खेलने पर भी सवाल उठाए हैं. क्योंकि आजम खान का विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में ही कमाल नहीं कर पा रहे हैं. मैच के दौरान उन्होंने विकेट के पीछे से भी कई मौके गंवाए थे. लोगों ने उनके बढ़ते वजन पर भी सवाल उठाए हैं. क्योंकि आजम खान का वजन काफी बढ़ गया है और वे एक साल पहले फिट नजर आने लगे थे लेकिन उन्होंने दोबारा अपना वेट पुट ऑन कर लिया है. वजन के कारण भी उनका प्रदर्शन मैदान में गिर रहा है.
दरअसल इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान टीम 157 रनों पर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 23 रन, बाबर आजम ने 36 और उस्मान खान ने 38 रनों की पारी खेली. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 15.3 ओवर में टारगेट चेज कर लिया था. इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 45 रन और कप्तान जॉश बटलर ने 39 रनों पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. तो वहीं आदिल रशीद ने दो विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…