Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अविनाश साबले ने सिल्वर किया अपने नाम, 8:11.20 मिनट में रेस खत्म कर जीता पदक

अविनाश साबले ने सिल्वर किया अपने नाम, 8:11.20 मिनट में रेस खत्म कर जीता पदक

नई दिल्ली: भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने 3000मी स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में 8:11.20 मिनट में रेस को खत्म करके दूसरा स्थान हासिल किया। बजरंग पूनिया देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने ही चिर-परिचित अंदाज में कनाडा के रेसलर एल. मैकलीन को 9-2 से पटकनी दी […]

Advertisement
avinash sable
  • August 6, 2022 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने 3000मी स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में 8:11.20 मिनट में रेस को खत्म करके दूसरा स्थान हासिल किया।

बजरंग पूनिया

देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने ही चिर-परिचित अंदाज में कनाडा के रेसलर एल. मैकलीन को 9-2 से पटकनी दी और भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। पूनिया 65 किलोग्राम भारवर्ग में फाइट लड़ रहे थे। उन्होंने विपक्षी पहलवान को संभलने तक का मौका नहीं दिया। बता दें की बजरंग का ये तीसरा पदक है उन्होंने 2014 में सिल्वर और 2018 में गोल्ड मेडल जीता था।

साक्षी मलिक

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कमाल कर दिया है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रचते हुए कनाडा की रेसलर गोडिनेज गोंजालेज को 62kg भारवर्ग में हराकर पहली बार अपने नाम गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि साक्षी मलिक इससे पहले साल कॉमनवेल्थ गेम्स के साल 2014 आयोजन में सिल्वर मेडल और 2018 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

दीपक पूनिया

बर्मिंघम में आयोजित हो रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने सेमीफाइनल में 86kg भारवर्ग में कनाडा के एलेक्जेंडर मूर को पटकनी दी और 3-1 से इस मुकाबले को अपने नाम किया। वहीं फाइनल मे दीपक ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इनाम को 3-0 से हरा कर देश के नाम स्वर्ण पदक लाया। उन्होंने पाकिस्तानी पहलवान को गेम में एक बार भी संभलने का मौका नहीं दिया।

प्रियंका गोस्वामी ने भी जीता सिल्वर

भारतीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने कमाल का खेल खेलते हुए 10 हजार मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इस खिलाड़ी ने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश को मेडल दिलाया है। प्रियंका ने 43:38.82 में रेस पूरी की। बता दें प्रियंका गोस्वामी ने इस जीत के साथ ही इतिहास रचा है वो पहली भारतीय महिला एथलीट हैं जिसने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल किया है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement