जयपुर। पैरालंपिक चैंपियन राइफल निशानेबाज अवनि लेखरा ने फ्रांस में हो रहे चेटौरौक्स 2022 डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में भी गोल्ड मेडल जीता है. जयपुर की गोल्डन गर्ल अवनि ने दस मीटर एयर राइफल वर्ग में गोल्ड जीता है, इसके साथ ही अवनि ने 250.6 अंकों के साथ नया कीर्तिमान भी बना लिया है. अवनि की इस उपलब्धि से उनके परिवार और शहर में हर्षोल्लास का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक़, पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी ने दस मीटर एयर राइफल वर्ग में 627.7 प्वाइंट हासिल कर गोल्ड हासिल किया है. प्रतियोगिता में अवनि ने 250.6 अंकों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अवनि ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता- पिता को दिया है.
जयपुर में जन्मी अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था, अवनि लखेरा ने पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत को शूटिंग में पहला गोल्ड दिलाया था. इसके अलावा 2016 से 2020 के बीच अवनि ने नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में 5 बार गोल्ड मेडल जीता है, वहीं, यूएई में हुई पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनि ने सिल्वर मेडल जीता था.
अवनि लखेरा को उनकी इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अवनि को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “अवनि की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे भारत को गर्व है, आने वाले दिनों में आप ऐसे ही नए कीर्तिमान हासिल करें. शुभकामनाएं.”
गौरतलब है कि अवनि लखेरा अंतिम समय पर फ्रांस पहुंची थी, वीजा में हुई परेशानी के चलते उनके फ्रांस जाकर प्रतियोगिता में शामिल होने पर भी संशय बना हुआ था. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया था.
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…