September 29, 2024
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया की अनोखी रणनीति: स्लिप में 9 फील्डर, जानें क्यों और कब हुआ यह चमत्कारी पल
ऑस्ट्रेलिया की अनोखी रणनीति: स्लिप में 9 फील्डर, जानें क्यों और कब हुआ यह चमत्कारी पल

ऑस्ट्रेलिया की अनोखी रणनीति: स्लिप में 9 फील्डर, जानें क्यों और कब हुआ यह चमत्कारी पल

  • WRITTEN BY: Neha Singh
  • LAST UPDATED : September 11, 2024, 1:19 pm IST

नई दिल्ली: आपने टेस्ट मैच में स्लिप में अक्सर 3-4 खिलाड़ियों को खड़ा हुआ देखा होगा. बता दे इतनी स्लिप  भी तब लगाते है जब पिच में काफी स्विंग हो और गेंदबाजों को उससे काफी मदद मिल रही हो.ये बात 1999 में हो रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम जिंबाब्वे मैच के बीच खेले गए वनडे मैच की हो रही है. जिस दौरान कंगारु कप्तान ने 4-5 खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विकेटकीपर और गेंदबाज को छोड़कर पूरी टीम के खिलाड़ियों को स्लिप में खड़ा कर दिया था.

कब हुआ मैदान पर ये अनोखा दृश्य

यह बात 1999 की है,जब ऑस्ट्रेलिया टीम जिम्बाब्वे दौरे पर थी. 23 अक्टूबर 1999 में खेले गए श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करने उतरा. मेजबान टीम ने महज 98 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिये.उसके बाद डेबिड मुटेंडेरा बल्लेबाजी करने आए. उस समय स्टीव वॅा कंगारु कप्तान हुआ करते थे और मुंटेडेरा को  डेमियन फ्लेमिंग के खिलाफ  गेंदबाजी का सामना करने के लिए उतारा गया था. कप्तान स्टीव वॉ ने मुंटेडेरा पर दवाब लाने के लिए बचे हुए सभी 9 फिल्डर्स को स्लिप में तैनात कर दिया था.

क्यों लगाई 9 स्लिप?

डेमियन फ्लेमिंग ने उस मैच को याद करते हुए अपनी किताब में खुलासा किया था कि आखिर स्टीव वॉ ने ऐसा क्यों किया था. किताब के अनुसार स्टीव वॉ ने फ्लेमिंग से कहा था कि 9 फील्डरों का स्लिप में लगाने से उन्हें अपनी किताब का कवर पेज मिल जाएगा. मगर आगे चलकर फ्लेमिंग ने उस तस्वीर को अपनी आत्मकथा के कवर पेज पर नहीं छापा था.

ऐसा माजरा एक बार और देखने को मिला यूरोपीय  क्रिकेट लीग 2022 के दौरान वापस दोहराया गया था. नार्वे और रोमानिया के बीच खेले गए मैच में नार्वे के कप्तान ने स्लिप में 9 फील्डर लगा दिए थे. इस तरह की फील्डिंग देखने वालों को बेहद अजीब लगती है और लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में ऐसा होना इन घटनाओं को भी अनोखा साबित करती है.

ये भी पढ़ेः-7 छक्के मारकर पोलार्ड ने मचाया धूम, केकेआर को दिलाी जीत, 188 रनों का था लक्ष्य

मुंबई से लखनऊ शिफ्ट हुआ स्टेडियम, भारत का प्रमुख टूर्नामेंट अब इकाना में खेला जाएगा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन