Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर सिमटी, टीम इंडिया को 46 रन की लीड

पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर सिमटी, टीम इंडिया को 46 रन की लीड

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67 रन पर 7 विकेट के स्कोर के साथ आगे खेलना शुरू किया था. टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपना पंजा खोलकर टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया. उम्मीद के मुताबिक, ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा

Advertisement
Team india
  • November 23, 2024 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है. खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के ऑल आउट होने के बाद अब पहले दिन का सेशन खत्म हो चुका है.जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के बीच 25 रनों की अच्छी साझेदारी हुई थी. लेकिन उसको हर्षित राणा ने साझेदारी को तोड़ दिया था. इस तरह से टीम इंडिया के पास अब 46 रनों की बढ़त मिल गई.

46 रन की लीड

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67 रन पर 7 विकेट के स्कोर के साथ आगे खेलना शुरू किया था. टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपना पंजा खोलकर टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया. उम्मीद के मुताबिक, ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा. हर्षित राणा ने नाथन लियोन को पांच रन पर आउट कर दिया. बता दें उस समय कंगारु टीम का स्कोर 79 रन पर 9 विकेट था. मगर आखिरी विकेट के लिए मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 25 रन की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी की. फिर हर्षित राणा ने इस साझेदारी को तोड़ दिया .

बुमराह एंड कंपनी ने धावा बोला

घरेलू हालात में खेलने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने हावी होने का मौका नहीं दिया. टीम इंडिया की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिया. अपने डेब्यू मैच में हर्ष‍ित राणा ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए. बुमराह ने पिच की गति और उछाल का फायदा उठाया और अपनी सटीक लाइन और लेंथ से ऑस्ट्रेलिया के सभी शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को परेशान किया. बुमराह ने 18 ओवर्स में मात्र 30 रन देकर पांच विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर भेज दिया.

ये भी पढ़े: केएल राहुल के विकेट पर भड़का क्रिकेट वर्ल्ड, पर्थ में टीम इंडिया के साथ बेईमानी?

Advertisement