ऑस्ट्रेलिया के उड़े होश, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा

दुसरे दिन की शुरुआत  एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे दो विकेट्स को लेने में भी ज्यादा समय नही लगाया. के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल के शानदार साझेदारी के चलते भारत ने अपना स्कोर 172 रन तक पहुंचा दिया हैं, जिसमे यशस्वी जायसवाल के 90 रन और राहुल के 62 रन शामिल थे.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के उड़े होश, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा

Sharma Harsh

  • November 23, 2024 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नइ दिल्ली :  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट का आज दूसरा दिन था. दुसरे दिन की शुरुआत  एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे दो विकेट्स को लेने में भी ज्यादा समय नही लगाया. के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल के शानदार साझेदारी के चलते भारत ने अपना स्कोर 172 रन तक पहुंचा दिया हैं, जिसमे यशस्वी जायसवाल के 90 रन और राहुल के 62 रन शामिल थे. इन दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. यशस्वी और राहुल के बीच शतकीय साझेदारी हुई.

ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिला विकेट

 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय ओपनिंग जोड़ी को आउट करने में नाकाम रहे. मिचेल स्टार्क ने 12 ओवरों में 43 रन दिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले. जोश हेजलवुड थोड़े किफायती रहे लेकिन उन्हें भी कोई सफलता हाथ नही लगी. उन्होंने 10 ओवरों में 9 रन देकर 5 मेडन निकाले. कप्तान पैट कमिंस ने 13 ओवरों में 44 रन खाए . उन्होंने 2 मेडन निकाले. नाथन लायन ने 13 ओवरों में 8 रन दिया और उन्हें भी कोई सफलता प्राप्त  नहीं हुई.

बुमराह ने बरपाया कहर  

भारत के लिए बुमराह हमेसा से हुकुम का इक्का साबित हुए है. उन्होंने इस टेस्ट मैच में भी बता दिया कि क्यों उन्हें संकट मोचन कहा जाता है. बुमराह ने अपनी तोफानी गेंदबाजी से पंजा मारा. उन्होंने 5 विकेट लेकर मात्र 30 रन दिए, जिसमे 6 मेडन भी शामिल है. बाकि गेंदबाजों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए. उन्होंने 15.2 ओवरों में 48 रन दिए. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट निकाले. उन्होंने 13 ओवरों में 20 रन दिए.

Advertisement