• होम
  • खेल
  • मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार, भारतीय टीम को रहना होगा सतर्क

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार, भारतीय टीम को रहना होगा सतर्क

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाना है। दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज विश्व कप से पहले बेहद अहम मानी जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद […]

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार, भारतीय टीम को रहना होगा सतर्क
inkhbar News
  • September 20, 2023 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाना है। दरअसल भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज विश्व कप से पहले बेहद अहम मानी जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस मैदान पर आज तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को वनडे फॉर्मेट में नहीं हरा पाई है। इस मैदान पर हर बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी है।

रिकॉर्ड बताते है कि मोहाली के मैदान ऑस्ट्रेलिया को हराना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं है। हालांकि, भारतीय टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया हर हाल में मोहली के मैदान पर पटखनी दिया जाए लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम मोहाली में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे फॉर्मेट में हराने में सफलता पाती है या नहीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

भारतीय जमीन पर किसका पलड़ा भारी

वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। बता दें कि अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे फॉर्मेट में 146 बार आमने-सामने हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 82 मैचों में पराजित किया है। जबकि भारतीय टीम को महज 54 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा भारतीय सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का 67 बार भिड़ंत हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को 32 बार पटखनी दी है। वहीं भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को 30 बार हराने में कामयाब हुई है।