नई दिल्ली। भारत और ऑसट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत 17 मार्च यानी कल से हो रही है। इस सीरीज के लिए कंगारू टीम में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को वनडे सीरीज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टेस्ट […]
नई दिल्ली। भारत और ऑसट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत 17 मार्च यानी कल से हो रही है। इस सीरीज के लिए कंगारू टीम में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को वनडे सीरीज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
टेस्ट सीरीज में पैंट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने शानदार कप्तानी की थी। अब उनको इसका इनाम मिल गया है। दरअसल भारत के साथ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनको कंगारू टीम का कप्तान बनाया गया है।
वहीं अगर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की बात करें तो पहले वनडे के लिए टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी, जबकि दूसरे और तीसरे वनडे में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी।
बता दें कि ये वनडे श्रृंखला भारतीय दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास मजबूत ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ अपनी तैयारियों को और मजबूत करने का अवसर होगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट।