India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के बल्लेबाज ने बनाए 107 रन, भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

पैट कमिंस की टीम इस समय ओपनिंग जोड़ी को लेकर चिंतित है. इसके बावजूद सैम कोंस्टस को पर्थ टेस्ट में मौका नहीं दिया गया. उन्होंने पहले टेस्ट में मध्यक्रम में ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी नाथन मैकस्वीनी को दी थी, जो भारत के खिलाफ असफल रहे थे.

Advertisement
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के बल्लेबाज ने बनाए 107 रन, भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

Aprajita Anand

  • December 1, 2024 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के बीच पिंक बॉल से वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. कैनबरा में हुए इस मैच में 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने महज 90 गेंदों में शतक जड़ दिया. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 97 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली. पैट कमिंस की टीम इस समय ओपनिंग जोड़ी को लेकर चिंतित है. इसके बावजूद सैम कोंस्टस को पर्थ टेस्ट में मौका नहीं दिया गया. उन्होंने पहले टेस्ट में मध्यक्रम में ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी नाथन मैकस्वीनी को दी थी, जो भारत के खिलाफ असफल रहे थे.

दूसरा टेस्ट एडिलेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा. इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से वॉर्मअप मैच खेल रही है. मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द होने के बाद दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. प्राइम मिनिस्टर इलेवन की ओर से खेल रहे सैम कॉन्स्टस अपने ओपनर मैट रेनशॉ के साथ बल्लेबाजी करने आए.

सैम कोंस्टस ने अकेले 107 रन बनाए

उनकी टीम ने 22 रन पर 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कॉन्स्टेंस को सबसे पहले सिराज और आकाश दीप के मुश्किल स्पैल का सामना करना पड़ा. फिर नजरें जमने के बाद उन्होंने बड़े शॉट्स खेलना शुरू किया और 90 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का लगाया. हर्षित राणा के कहर के बावजूद वह बच गया. जहां उनकी टीम के 9 बल्लेबाजों ने मिलकर 126 रन बनाए, वहीं सैम कोंस्टस ने अकेले 107 रन बनाए.

मैच का पहला दिन

30 नवंबर और 1 दिसंबर को होने वाले इस मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. दूसरे दिन 50-50 ओवर का मैच हुआ। लेकिन 4 ओवर के बाद एक बार फिर बारिश ने खलल डाला और मैच को 46-46 ओवर का करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राइम मिनिस्टर्स XI की टीम 240 पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4, आकाश दीप ने 2, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जड़ेजा ने 1-1 विकेट लिया. अब भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बारी है.

Also read…

रोहित शर्मा और रितिका ने अपने ‘बेबी’ बॉय का नाम किया रिवील, जानें कितना यूनिक है नेम?

Advertisement