नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बीच पिच को लेकर टेंशन देखने को मिल रही है. उनके खिलाड़ियों को डर सता रहा है कि द ओवल में भारत स्पिनर हावी न हो जाए. स्टिव […]
नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बीच पिच को लेकर टेंशन देखने को मिल रही है. उनके खिलाड़ियों को डर सता रहा है कि द ओवल में भारत स्पिनर हावी न हो जाए.
ऑस्ट्रेलिया टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टिव स्मिथ का कहना है कि ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हो सकती है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि ओवल की पिच पर स्पिनरों को काफी मदद देखने को मिल सकती है. ऐसा न हो कि जैसी पिच हमको भारत में मिली थी वैसी ही यहां पर भी मिले. ओवल मैदान का आउट फील्ड काफी बढ़िया है. ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी पैंट कमिंस कर रहे है. अगर पिच स्पिनरों के अनुकूल रहती है तो ऑस्ट्रेलिया 2 स्पिनर के साथ उतर सकता है. स्पिनर नाथन लायन और टॉड मर्फी के साथ उतर सकती है. मध्यक्रम के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन आईपीएल में शानदार फॉर्म मे थे. वहीं 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के साथ उतर सकती है लेकिन हेजलवुड की फिटनेश ठीक न होने की वजह से टीम से बाहर हो सकते है.
भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है और वहां पर प्रैक्टिस शुरू कर दिए है. भारतीय टीम के खिलाड़ी पिच को लेकर काफी उत्साहित है. पिच को देखते भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में 2 स्पिनरों के साथ उतर सकते है. कप्तान रोहित शर्मा स्पिनर अश्विन और जडेजा को टीम में जगह देंगे. जडेजा को टीम में शामिल करने से बल्लेबाजी भी मजबूत होगी. वहीं कप्तान तीन गेंदबाजों के साथ फाइनल मुकाबला खेल सकते है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, सिराज और उमेश यादव के साथ फाइनल खेलने उतर सकती है.
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं