Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वनडे सीरीज खेलने भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, विश्व कप से पहले तैयारियों को देंगे धार

वनडे सीरीज खेलने भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, विश्व कप से पहले तैयारियों को देंगे धार

नई दिल्लीः विश्व कप से पहले भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। बता दें कि सीरीज का पहला मैच 22 सिंतबर को मोहाली में खेला जाएगा। जिसके लिए कंगारू टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया पर […]

Advertisement
वनडे सीरीज खेलने भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, विश्व कप से पहले तैयारियों को देंगे धार
  • September 20, 2023 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप से पहले भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। बता दें कि सीरीज का पहला मैच 22 सिंतबर को मोहाली में खेला जाएगा। जिसके लिए कंगारू टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है। जिसमें वह एयरपोर्ट पर खड़े एक पुलिसकर्मी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं।

भारत आने के बाद डेविड वार्नर का बयान

भारत पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है कि एक बार फिर भारत आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। आगे उन्होंने लिखा कि हमलोग भारत में काफी सुरक्षित होते है, इसके लिए आपका शुक्रिया। पोस्ट में वह एक सुरक्षाकर्मी के साथ नजर आ रहे हैं। बहरहाल उनका ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट पर लोग तेजी से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

जानिए वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने- सामने होंगी। वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें विश्व कप में अपना अभियान शुरू करेगी। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का आमना- सामना 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा।

Advertisement