नई दिल्ली : विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. पहले दो मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. वहीं तीसरे मैच में कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. पहले 2 मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा. सीरीज का अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है. विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने स्पिनर अश्विन को भी टीम में शामिल किया है, लेकिन उनको विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी गई है. विश्व कप से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए है.
बता दें कि मोहम्मद सिराज एशिया कप से पहले वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में 9वें स्थान पर थे. वहीं उनका 643 अंक था लेकिन टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने रैंकिंग में बढ़त बना ली है. अब आईसीसी की रैंकिंग में वो सीधा आठ स्थान की छलांग लगाते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए है. अब उनके 694 अंक हो गए है. उनसे पहले जोस हेजलवुड नंबर एक स्थान पर काबिज थे.
Asian games:भारतीय महिला टीम का पहला मुकबला मलेशिया से, स्मृति मंधाना करेंगी कप्तानी
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…