IND vs AUS: इंडिया से द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, वर्ल्ड कप में मिलेगा धार

नई दिल्ली : विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. पहले दो मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. वहीं तीसरे मैच में […]

Advertisement
IND vs AUS: इंडिया से द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, वर्ल्ड कप में मिलेगा धार

Vivek Kumar Roy

  • September 20, 2023 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. पहले दो मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. वहीं तीसरे मैच में कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. पहले 2 मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.

22 सितंबर से होगी सीरीज

दोनों टीमों के बीच पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा. सीरीज का अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

दोनों टीमों के लिए सीरीज बहुत अहम

वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है. विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने स्पिनर अश्विन को भी टीम में शामिल किया है, लेकिन उनको विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी गई है. विश्व कप से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए है.

आईसीसी रैंकिंग में छाए सिराज

बता दें कि मोहम्मद सिराज एशिया कप से पहले वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में 9वें स्थान पर थे. वहीं उनका 643 अंक था लेकिन टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने रैंकिंग में बढ़त बना ली है. अब आईसीसी की रैंकिंग में वो सीधा आठ स्थान की छलांग लगाते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए है. अब उनके 694 अंक हो गए है. उनसे पहले जोस हेजलवुड नंबर एक स्थान पर काबिज थे.

Asian games:भारतीय महिला टीम का पहला मुकबला मलेशिया से, स्मृति मंधाना करेंगी कप्तानी

Advertisement