भोपाल : तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. पहले मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है.
पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही थी. बता दें कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम एक मुख्य तेज गेंदबाज और स्पिनर के साथ उतरी थी. बाकी सभी खिलाड़ी ऑलराउंडर थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकती है. कप्तान पैट कमिंस भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर सांघा को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते है. वहीं सांघा को मैथ्यू शॉर्ट की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबजा जोश हेजलवुड को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. जेश हेजलवुड को प्लेइंग-11 में सीन एबॉट की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
इंदौर के होल्कर स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए लाभकारी रहा है. इस मैदान पर बल्लेबाज आसानी से रन स्कोर करते है. पिछली बार जब टीम इंडिया इस मैदान पर वनडे खेलने उतरी थी तब , उस मैच में भारतीय टीम नें 385 रन बनाए थे लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कल इंदौर में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में तेज गेंदबाजों के पिच से मदद मिल सकती है. अगर मैच शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे तब बल्लेबाजों को मुश्किल होगी.
भारतः शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा
ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट , एडम ज़म्पा, कैमरून ग्रीन और जोश इंगलिस (विकेटकीपर)
आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा, टीम से लेकर बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर भी नंबर एक
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…