इंग्लैंड-स्कॉटलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, पैट कमिंस की हुई छुट्टी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार, 15 जुलाई को इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरे के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. कंगारू टीम ने इस दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है.

मिचेल मार्श संभालेंगे टीम की कमान

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिचेल मार्श को सौंपी गई है. अब वो 4 सितंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके अलावा मिचेल मार्श इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 और 5 वनडे मैचों में टीम की कमान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में संभालेंगे.

पैट कमिंस क्यों हुए बाहर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पैट कमिंस के ना चुने जाने पर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पैट कमिंस को रेस्ट देने के बारे में पहले ही उन्हें बता दिया था. पैट कमिंस को आराम देने का एक कारण 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियां भी हो सकती हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वाड vs इंग्लैंड-स्कॉटलैंड

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा

ऑस्ट्रेलिया वनडे स्क्वाड vs इंग्लैंड-स्कॉटलैंड

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.

 

ये भी पढ़ें- माफिया मुख्तार को जेल में दिया गया जहर! सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को जारी किया नोटिस

युवराज सिंह-एमएस धोनी की कड़वाहट एकबार फिर आई सामने, प्लेइंग 11 में नहीं दी जगह

Tags

australia squad announcedaustralia squad announced for englandaustralia squad announced for scotlandHindi Khabarinkhabarइनखबरऑस्ट्रेलिया टूरऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडपैट कमिंसमिचेल मार्शहिंदी खबर
विज्ञापन