Advertisement

CRICKET : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचाव में उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

नई दिल्ली : इंग्लैंड में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हो रही है. भारत में दूसरी बार लगातार फाइनल में पहुंचा था पहली बार उसे न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. विश्व […]

Advertisement
CRICKET : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचाव में उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
  • June 19, 2023 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : इंग्लैंड में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हो रही है. भारत में दूसरी बार लगातार फाइनल में पहुंचा था पहली बार उसे न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण 2025 में इंग्लैंड में खेला जाएगा. कई पूर्व खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को फाइनल में न खिलाना बहुत बड़ी गलती थी. इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे है.

माइकल क्लार्क ने दिया बयान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि मौजूदा समय में भारत में कप्तानी करने के लिए रोहित शर्मा सबसे उपयु्क्त खिलाड़ी है. उन्होंने कहा कि 1-2 मैच या एक फाइनल के आधार पर कप्तानी से नहीं हटाया जा सकता है. जुलाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरान करने वाली है वहां पर भारत टेस्ट, वनडे और टी-20 खेलेगी. अगर वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आने वाले समय में कप्तानी रोहित शर्मा करते रहेंगे. भारतीय टीम को अगर वेस्टइंडीज में हार का सामना करना पड़ता है तो टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी जा सकती है.

युवाओं को मिला मौका

आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. यशस्वी जायसवाल को आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करने का इनाम मिला है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टेस्ट मे डेब्यू कर सकते है. भारतीय टीम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी. भारतीय टीम में शामिल युवा खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

मुफ्त ड्रिंक के चक्कर में पकड़ी गई 8 करोड़ लूटने वाली डाकू हसीना

Advertisement