Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आस्ट्रेलियाई फुटबॉल खिलाड़ी टिम काहिल भी बने भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैन

आस्ट्रेलियाई फुटबॉल खिलाड़ी टिम काहिल भी बने भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैन

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के शुरु होने वाले सीजन में जमशेदपुर एफसी से करार करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी टिम काहिल ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की. इतना ही नहीं ये दिग्गज फुटबॉलर विराट कोहली के मैदान के अंदर और बाहर हासिल की गई उपलिब्धयों से काफी प्रभावित हैं.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी टिम काहिल ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की
  • September 23, 2018 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैन्स दुनिया भर में मौजूद हैं. अब फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी भी विराट के प्रशंसक बन गए हैं. दरअसल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के शुरु होने वाले सीजन में जमशेदपुर एफसी से करार करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी टिम काहिल ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की. इतना ही नहीं ये दिग्गज फुटबॉलर विराट कोहली के मैदान के अंदर और बाहर हासिल की गई उपलिब्धयों से काफी प्रभावित हैं.

इंग्लिश क्लब एवरटन एफसी के लिए खेल चुके ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी टिम काहिल ने कहा कि वह विरटा कोहली को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं काहिल, विराट कोहली को प्लेयर्स के लिए सबसे अच्छा उदाहरण भी मानते हैं.

ISL मीडिया-डे पर दिेए एक साक्षात्कार के दौरान इस दिग्गज फुटबॉल प्लेयर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में, भारतीय क्रिकेट में से जो सर्वकालिक महान प्लेयर्स की गिनती की जाती है उनमें सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. इस बात में कोई संदेह नहीं है, लेकिन अब, जाहिर सी बात है विराट कोहली भी हैं क्योंकि मुझे उनका यहां तक का पहुंचने का सफर काफी पसंद है.

India vs Pakistan Asia Cup 2018 Live Score Updates: फाइनल का सीट पक्का करने पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया

शादी के जोड़े में एक बार फिर नजर आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, वजह सुन हैरान रह जाएंगे आप

Tags

Advertisement