नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां पर उसे एक टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग 20 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है. इस दौरे का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. जिसमें आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमम टेस्ट मुकाबले में आमने-सामने होंगी. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले प्रेंस कांफ्रेस में मीडिया से बात करते हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आईपीएल (IPL 2022) की जमकर तारीफ की है. एक रिपोर्टर के आईपीएल और पीएसएल की तुलना के सवाल पर ख्वाजा ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है।
उस्मान ख्वाजा ने कहा कि आईपीएल दुनिया की इकलौती ऐसी लीग है जिसमें भारतीय खिलाड़ी खेलते है और यही बात उसे दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग बनाती है. ख्वाजा ने आगे कहा कि आईपीएल और पीएसएल में जमीन आसमान का अंतर है इसीलिए उनकी तुलना करना संभव नहीं है।
बता दे कि पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और उनके खिलाड़ियों के द्वारा अक्सर आईपीएल और पीएसएल की तुलना की जाती है. लेकिन अगर वास्तविक तुलना करे तो पीएसएल आईपीएल के सामने कहीं भी नहीं टिकती है. आईपीएल दुनिया की पहली टी20 लीग है और इकलौती ऐसी लीग है जिसके मैचों के लिए आईसीसी विन्डो जारी करता है. दोनों लीगों में खिलाड़ियों को मिलने वाले पैसे को लेकर भी बहुत बड़ा अंतर है।
आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, लेकिन 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के कहने पर बीसीसीआई ने पाक खिलाड़ियों की आईपीएल में इंट्री को बंद कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना खुद की लीग पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन करना शुरू कर दिया।
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…