नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज फरवरी और मार्च महीने में खेली जाएंगी। ये टेस्ट श्रृंखला टीम इंडिया के काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होने वाली है, ऐसे में अगर भारत ये श्रृंखला जीतती है तो चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी। इस सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बड़ा बयान दिया है।
दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच एंर्डयू मैकडोनाल्ड ने बोला कि, ‘ इस दौरे पर कोई अभ्यास मैच नहीं है, जैसा कि हमने पिछले कई सीरीज में किया है। हम सभी को लगता है कि अभ्यास मैच की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम भारत में सीरीज शुरु होने से एक सप्ताह पहले पहुचेंगे। ‘
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मार्च में भारत का दौरा करने वाली है। इस टीम को भारत के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट श्रृंखला का आयोजन क्रमशः 9-13 फरवरी, 17-21 फरवरी, 1-5 मार्च और 9-13 मार्च को किया जाएगा। जो कि क्रमशः नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होगा। इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज 17,19 औऱ 22 मार्च को खेले जाएंगे, जिनका आयोजन क्रमशः मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में होगा।
अगर बात साल 2023 की करें तो इस साल भारतीय टीम के पास 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का बेहतरीन मौका है। दरअसल अगर भारत इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचता है, तो उसके पास ये खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून 2023 में खेला जाएगा। वहीं इसके अलावा साल के अंत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है।
SKY: साल के सबसे तेज क्रिकेटर बने सूर्यकुमार यादव, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Team India: 2023 में भारत के पास 2 ICC टूर्नामेंट जीतने का मौका, जानिए पूरा शेड्यूल
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…