नई दिल्ली. बॉल टेंपिरिंग के मामले में एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर मैदान के अंदर जितने विवाद में रहते हैं उतने ही मैदान के बाहर भी. मैदान के अंदर सुर्खियों में रहने वाले वॉर्नर निजी जिंदगी में भी अखबारों की हैडलाइन में ही रहते है. वॉर्नर दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से एक है जिन्होंने बिना कोई प्रथन श्रेणी मैत खेले सीधे इंटरनेशनल मैच खेला हो. वॉर्नर और विवादों का चोली दामन का रिश्ता रहा है तभी तो जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड कैंडिस से शादी की तो यह भी पूरी तरह विवादित रही. वॉर्नर से मिलने से पहले कैंडिस का नाम कई और लोगों से भी जुड़ा, लेकिन डि कॉक ने रग्बी खिलाड़ी का ही नाम क्यों लिया. इससे पीछे एक घटना है, जिसे टॉयलेट ट्रिस्ट नाम से जाना जाता है.
क्या है टॉयलेट ट्रिस्ट और कैंडिस का संबंध
कैंडिस की जिंदगी में 2007 की यह घटना एक काले धब्बे की तरह है, जिसे वह भुलाना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2007 में सिडनी के होटल के टॉयलेट में सोनी बिल विलियम्स के साथ संबंध बनाते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गई थी. इस तस्वीर को उनके साथ के किसी दूसरे व्यक्ति ने लिया था. इसके बाद विलियम्स का बयान आया था कि वे उस समय काफी ज्यादा शराब के नशे में थे और उन्हें कुछ भी याद नहीं कि क्या हुआ. वहीं कैंडिस ने भी बाद में सफाई देते हुए कहा था कि नशा आपकी जिंदगी को प्रभावित करता है. हालांकि इस घटना के बाद कैंडिस अपने ब्वॉय फ्रेंड ब्रेंट स्टैक के साथ रहने और अपने करियर पर ध्यान लगाने के लिए पर्थ चली गई.
शादी से पहले बने बेटी के बाप
फिर कुछ सालों बाद उसकी मुलाकात डेविड वार्नर से हुई.वार्नर ने उन्हें अपनाया और दोनों डेट करने लगे.2015 में जब डेविड ने कैंडिस से शादी की तब तक कैंडिस उनके बेटी ईवी की मां बन चुकी थी. के बाद इनके घर दूसरी बेटी इंडी ने जन्म लिया.
कोई पुरुष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नहीं बना पाया टी20 में 2000 रन, इस महिला ने रचा इतिहास
हसीन जहां ने बीसीसीआई को लताड़ा, पूछा- टूर पर सेक्स वर्कर को ले जाने वाले मोहम्मद शमी को कैसी मिली क्लीन चिट?
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…