ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक वेदरल्ड एक वार्म-अप मैच के दौरान विचित्र ढंग से हिट-विकेट आउट हो गए. उन्हें खुद हिट विकेट होने पर यकीन नहीें हो रहा था. क्रिकेट में हिट-विकेट आउट होना बेहद शर्मनाक माना जाता है.
नई दिल्ली. क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का हिट विकेट आउट हो जाना हमेशा शर्मनाक माना जाता है. कोई भी क्रिकेट कभी हिट विकेट आउट नहीं चाहता है इसके बावजूद कई क्रिकेट के इतिहास में तमाम ऐसी घटनाएं हुई हैं जब बल्लेबाजी कर रहा खिलाड़ी हिट विकेट आउट हो गया. एक ऐसी ही घटना ऑस्ट्रेलिया में हुई है जब बल्लेबाजी करते वक्त खिलाड़ी अजीब ढंग से हिट विकेट आउट हो गया.
दरअसल ये घटना एक वार्म-अप मैच के दौरान हुई. नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वायड्स और विक्टोरिया के बीच वार्म-अप खेला जा रहा था. एनपीएस के बाएं हाथ के बल्लेबाज जेक वेदरल्ड क्रीज पर थे. उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की एक गेंद पर कवर ड्राइव लगाना चाहा लेकिन बॉल और बैट के बीच संपर्क नहीं हुआ. बैट उनके हाथ से छूट कर कुछ मीटर दूर गिरा. आगे जो कुछ हुआ उस पर हंसी छूट जाएगी.
Oh dear… Have a look at Jake Weatherald's bizarre dismissal in yesterday's practice match between the NPS and Victoria 😂🤦♂️ pic.twitter.com/9SujCT64gz
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 4, 2018
बाएं हाथ के बल्लेबाज जेक वेदरल्ड स्टोक लगाते वक्त अपने बैट पर काबू नहीं रख सके. उनके हाथ से छूटा हुआ बैट स्टंप से जा टकराया और गिल्लियां बिखर गई. 23 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को भरोसा नहीं हो रहा था कि वह आउट हो गए हैं. वह थोड़ी देर क्रीज पर रुके रहे तब जाकर अंपायर ने उन्हें आउट दिया और वह पवेलियन की तरफ रवाना हुए.
अक्टूबर-नवंबर में भारत का दौरा करेगी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, बीसीसीआई ने घोषित किया कार्यक्रम