Australia vs Sri Lanka Test Series: केनबरा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रनों से रौंदा, कंगारुओं ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

Australia vs Sri Lanka Test Series: ऑस्ट्रेलिया ने केनबरा में खेले दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 366 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर कंगारू टीम ने 2-0 से कब्जा कर लिया. इससे पहले ब्रिस्बेन टेस्ट में भी श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लेेने वाले मिचैल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच जबिक पूरी सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

Advertisement
Australia vs Sri Lanka Test Series: केनबरा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 366 रनों से रौंदा, कंगारुओं ने 2-0 से जीती टेस्ट सीरीज

Aanchal Pandey

  • February 4, 2019 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

केनबरा. ऑस्ट्रेलिया ने केनबरा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 366 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट मैचों की सरीज में श्रीलंका को 2-0 से रौंद दिया. दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और बॉलर छाए रहे जिनके आगे श्रीलंकाई टीम बेबस नजर आई. इससे पहले ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में भी श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे टेस्ट मैच में दोनों पारियों में 10 विकेट लेने वाले मिचैल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया वहीं पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया.

  1. केनबरा में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बैटिंग विकेट के चलते ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 534 रन बनाकर पारी घोषित की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में कंगारू बल्लेबाज जो बर्न्स ने 180 रनों की पारी खेली. जो बर्न्स के अलावा ट्रेविस हेड ने 161 और कुर्टिस पैटरसन 114 रनों की पारियां खेलीं. श्रीलंका की तरफ से विश्व फर्नांडो ने 3 विकेट लिए जबकि कसुन रजीथा और चमिका करुणारत्ने को 1-1 विकेट मिला.
  2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में श्रीलंका की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और पूरी टीम 215 रनों पर आउट हो गई. श्रीलंका की और से दिमुख करुणारत्ने ने 59 रनों की पारी उनके अलावा 41 रन बनाने वाले लाहिरु थिरमाने दूसरे टॉप स्कोरर रहे. इन दोनों बल्लबाजों के अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स के आगे टिक नहीं सका. मिचैल स्टार्क ने कसी गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के सर्वाधिक 5 विकेट झटके. उनके अलावा नाथन लियोन 2 जबकि पैट कमिंस और मार्नस लाबुशांगे को 1-1 विकेट मिला.
  3. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में आक्रामक खेल दिखाया और 3 विकेट पर 196 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रलिया की तरफ से शतक जड़ा और वह 101 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 59 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने ने 2 और विश्व फर्नांडो ने 1 विकेट लिया. इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 516 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया.
  4. दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी के आगे टिक नहीं पाई और पूरी टीम 195 रनों पर ढेर हो गई. मिचैल स्टार्क ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बॉलिेंग करते हुए 5 विकेट चटकाए. उनके अलावा पैट कमिंस को 3 विकेट मिले जबकि जे रिचर्डसन और मार्नस लाबुशांगे को 1-1 विकेट मिला. श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में कुसल मेंडिस टॉप स्कोरर रहे उन्होंने 42 रन बनाए. दूसरी पारी में श्रीलंका के 6 बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके.

India vs New Zealand 5th ODI: पांचवे वनडे में न्यूजीलैंड की करारी शिकस्त, इन 5 वजहों से जीती टीम इंडिया

India vs New Zealand: पांचवे वनडे में न्यूजीलैंड 35 रन से हारा, ये पांच खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो

Tags

Advertisement