नई दिल्ली. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत 14 वर्ष पहले हुई. पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 जनवरी 2005 को ऑकलैंड में खेला गया. इस मैच में कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी. पहले ही मैच में रिकी पॉन्टिंग ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए कीवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. मैच के दौरान पॉन्टिंग जिस तरह से अंधाधुंध बैट भांज रहे थे उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वह पहले ही मैच में शतक पूरा कर इतिहास रच देंगे. लेकिन ऐसा हो न सका. पॉन्टिंग 55 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों सहित 98 रन बनाकर नाबाद रहे और 2 रनों से शतक चूक गए. इसके बाद वह कभी टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक के आसपास नहीं पहुंचे.
रिकी पॉन्टिंग भले ही पहले मैच में शतक से चूक गये हों लेकिन साल 2007 में क्रिस गेल ने टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने का जो सिलसिला शुरू किया वह आज भी जारी है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहला शतक लगाने का श्रेय क्रिस गेल को हासिल है. 11 सितंबर 2007 को गेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में सेंचुरी लगाई थी. टी20 इंटरनेशनल मैचों का अगर लेखा जोखा देखा जाए तो 17 जनवरी 2005 से लेकर 27 अक्टूबर 2019 तक कुल मिलाकर 978 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों अब तक विभिन्न टीमों के बल्लेबाजों ने 53 शतक लगाए हैं.
27 अक्टूबर 2019 को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच एडिलेड ओवल में खेले गए मैच में कंगारू बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कमाल कर दिया. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों को नाकों चने चबवा दिए. वार्नर ने आक्रामक रुख अखित्यार कर 56 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों के जरिए नाबाद 100 रनों की पारी खेली. डेविड वार्नर के बल्ले से ये शतकीय पारी उनके जन्मदिन पर निकली. 27 अक्टूबर को डेविड वार्नर अपना 33 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले वार्नर दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं.
जहां तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बर्थडे के मौके पर पहला शतक लगाने के रिकॉर्ड की बात है तो ये कीर्तिमान अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के नाम है. 10 जनवरी 2016 को शाहजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने शतक लगाया. शहजाद ने उस मैच में 67 गेंदों पर 10 चौकों और 8 छक्कों के जरिए नाबाद 118 रन बनाए थे. टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में अपने जन्मदिन पर शतक लगा चुके मोहम्मद शहजाद और डेविड वार्नर प्लेयर ऑफ मैच भी रहे हैं.
टी20 क्रिकेट में जो अब तक 53 शतक लगाए गए हैं उनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की ओर से 7-7 शतक, साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज की तरफ से 4-4, अफगानिस्तान और श्रीलंका की ओर से 2-2, इसके अलावा बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड और पाकिस्तान के बल्लेबाजों 1-1 ने सेंचुरी लगाई है. इस प्रकार आईसीसी द्वारा फुल मेंबरशिप पा चुके इन देशों की तरफ से कुल मिलाकर 37 शतक लगाए गए हैं.
दूसरी तरफ आईसीसी के एसोसिएट्स देशों की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आर्टिकल लिखे जाने तक 16 शतक लगाए जा चुके हैं. जिनमें चेक रिपब्लिक और स्कॉटलैंड की ओर से 2-2, ऑस्ट्रिया, कनाडा, हांगकांग, कुवैत, नामीबिया, नेपाल, पपुआ न्यूगिनी, रोमानिया, सर्बिया, स्पेन, यूनाइटेड अरब अमीरात और वानूआतू की ओर से 1-1 शतक लगाया गया है.
भारत के रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उनके अलावा न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 3-3 शतक लगा चुके हैं.
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…