Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Australia Vs Sri Lanka 2nd T20I: ब्रिस्बेन टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज में ली 2-0 अपराजेय बढ़त, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने जड़े अर्धशतक

Australia Vs Sri Lanka 2nd T20I: ब्रिस्बेन टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर सीरीज में ली 2-0 अपराजेय बढ़त, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने जड़े अर्धशतक

Australia Vs Sri Lanka 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में कंगारू टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णयायक बढ़त ले ली है. ऑस्ट्रेलिया के मैच जिताने में अहम भूमिका डेविड वार्नर ने निभाई. वार्नर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए नॉट आउट 60 रनों की पारी खेली उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी नाबाद 53 रन बनाए. वार्नर और स्मिथ ने 117 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया. इससे पहले श्रीलंका ने 19 ओवर में ऑल आउट होकर 117 रन बनाए थे. डेविड वार्नर को बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया दिया.

Advertisement
Australia Vs Sri Lanka 2nd T20I
  • October 30, 2019 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

ब्रिस्बेन. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में कंगारू टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो डेविड वार्नर रहे. उन्होंने पहले मैच की तरह दूसरे मुकाबले में आक्रामक पारी खेलकर कंगारू टीम को जीत दिला दी. वार्नर ने सबसे अधिक 60 रन बनाए. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका की ओर से सिर्फ एक विकेट मलिंगा ने लिया. इससे पहले श्रीलंका की टीम अपनी पारी में कुछ खास नहीं कर पाई और 19 ओवर के खेल में सिर्फ 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. डेविड वार्नर को बेहतरीन बल्लेबजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. श्रीलंका की पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट सिर्फ 5 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. कुसल मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी बिखर गई. मिडिल ऑर्डर में कुसल परेरा ने 27 रनों की पारी खेलकर स्थित को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रहे.

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बॉलिंग अटैक के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आए. विश्व फर्नांडो 17, निरोसन डिकेवेला 5, दसुन शनाका 1, वानिंदु हसरंगा 10, इसरू उडाना 10 और कप्तान लसिथ मलिंगा ने 10 रनों की पारी खेल सके. इस प्रकार श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 117 रन ही बना सकी. कंगारू टीम की ओर से बिली स्टानलेक, पैट कमिंस, एश्टन एगर और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट लिए.

जीत के लिए 118 रनों के टारगेट का पीछे करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर आउट हो गया. कप्तान एरॉन फिंच बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला. वार्नर और स्मिथ के आगे श्रीलंकाई बॉलर्स की एक न चली और दोनों आतिशी बैटिंग की. डेविड वार्नर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए  नॉट आउट 60 रन बनाए. वहीं स्टीव स्मिथ ने भी लंबे अरसे बाद टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाते हुए 53 रन बनाए. इस तरह दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से शिकस्त दी.

India Vs Bangladesh Test Series 2019: बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली बोले- बांग्लादेश कोलकाता में भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी

ICC Banned Bangladesh Captain Shakib Al Hasan : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर ICC ने दो साल का बैन लगाया

Pakistan Hockey Team Not Qualified In Tokyo Olympics 2020: पाकिस्तान की हॉकी टीम नीदरलैंड से हारी, टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का सपना चकनाचूर

https://youtu.be/oVtC7LL8sXM

Tags

Advertisement