एडिलेड. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच एडिलेड में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कांगारू टीम ने श्रीलंका को 137 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जीत के लिए 234 रनों के टारगेट का पीछा करते श्रीलंका की टीम महज 9 विकेट पर 99 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने में अहम भूमिका बर्थडे ब्वॉय डेविड वार्नर ने निभाई. उन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक लगाते हुए नाबाद 100 रन बनाए. डेवि़ड वार्नर ने ये अपना शतक 56 गेंदों पर पूरा किया. उनके अलावा कप्तान एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल ने भी धुआंधार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाए. आक्रामक बैटिंग करने वाले डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
एडिलेड ओवल में खेले इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही. पारी की शुरुआत करने उतरे डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इन दोनों बल्लेबाजों ने 10.5 ओवर में पहले विकेट लिए 122 रनों की साझेदारी कर विशाल स्कोर की नींव रखी. कप्तान एरॉन फिंच 36 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए.
फिंच के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने ग्लेन मैक्सवेल आए. मैक्सवेल ने वहीं से बैटेिंग शुरू जहां से एरॉन फिंच ने छोड़ी थी. मैक्सवेल ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 28 गेंदों पर 62 रन जड़ दिए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
वहीं दूसरी तरफ डेविड वार्नर भी तूफानी बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए. डेविड वार्नर ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के भी लगाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका पहला शतक है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 233 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस बगैर खाता खोले आउट हो गए. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर चलते बने. ऑस्ट्रेलिया की बॉलर्स ने श्रीलंका के मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया. श्रीलंका की और से सबसे अधिक 17 रन दसुन शनाका ने बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा पैट कमिंस और मिचैल स्टार्क ने 2-2 विेकेट लिए. वहीं एक विकेट एश्टन अगर को मिला. डेविड वार्नर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
Also Read:
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…