Australia Vs Sri Lanka 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में कंगारू टीम ने मेहमान श्रीलंका को 134 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो बर्थडे ब्वॉय डेविड वार्नर रहे. उन्होंने 56 गेंदों पर शतक पूरा किया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये डेविड वार्नर का पहला शतक है. डेविड वार्नर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और छक्के लगाए. डेविड वार्नर के अलावा कप्तान एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली. डेविड वार्नर को उनके धुआंधार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
एडिलेड. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच एडिलेड में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कांगारू टीम ने श्रीलंका को 137 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जीत के लिए 234 रनों के टारगेट का पीछा करते श्रीलंका की टीम महज 9 विकेट पर 99 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने में अहम भूमिका बर्थडे ब्वॉय डेविड वार्नर ने निभाई. उन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक लगाते हुए नाबाद 100 रन बनाए. डेवि़ड वार्नर ने ये अपना शतक 56 गेंदों पर पूरा किया. उनके अलावा कप्तान एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल ने भी धुआंधार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाए. आक्रामक बैटिंग करने वाले डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
एडिलेड ओवल में खेले इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही. पारी की शुरुआत करने उतरे डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इन दोनों बल्लेबाजों ने 10.5 ओवर में पहले विकेट लिए 122 रनों की साझेदारी कर विशाल स्कोर की नींव रखी. कप्तान एरॉन फिंच 36 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए.
फिंच के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने ग्लेन मैक्सवेल आए. मैक्सवेल ने वहीं से बैटेिंग शुरू जहां से एरॉन फिंच ने छोड़ी थी. मैक्सवेल ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 28 गेंदों पर 62 रन जड़ दिए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
OUTRAGEOUS!
Live #AUSvSL: https://t.co/is5nKKUFk0 pic.twitter.com/jrDRwGOCOH
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 27, 2019
Australia record their biggest T20I win (by runs) in Adelaide!
They restrict Sri Lanka to 99/9 to set up a massive 134-run victory in the first #AUSvSL clash.
📝 SCORECARD: https://t.co/C0puszBAjz pic.twitter.com/0GbBjT3nEB
— ICC (@ICC) October 27, 2019
वहीं दूसरी तरफ डेविड वार्नर भी तूफानी बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए. डेविड वार्नर ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के भी लगाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका पहला शतक है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 233 रन बनाए.
An easy choice for Play of the Day was David Warner's career-best knock!
See the highlights from his unbeaten 100: https://t.co/n7hJnVUv98#AUSvSL pic.twitter.com/0Ey5kBe872
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 27, 2019
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर गिर गया. पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस बगैर खाता खोले आउट हो गए. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर चलते बने. ऑस्ट्रेलिया की बॉलर्स ने श्रीलंका के मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया. श्रीलंका की और से सबसे अधिक 17 रन दसुन शनाका ने बनाए.
Maxwell brings out the helicopter! Consecutive sixes for the Australia's No.3!
Australia 1-222 with an over to go. #AUSvSL pic.twitter.com/1F6t5cxCYu
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 27, 2019
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा पैट कमिंस और मिचैल स्टार्क ने 2-2 विेकेट लिए. वहीं एक विकेट एश्टन अगर को मिला. डेविड वार्नर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
Also Read: