एडिलेड. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड डे नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 48 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की टीम संघर्ष करते नजर आई और वह ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के आगे टिक न सकी. पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सबसे अधिक 68 रन शान मसूद ने बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पाकिस्तान की दूसरी पारी में सबसे अधिक 5 विकेट नाथल लियोन ने लिए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित की थी जिसमें डेविड वार्नर का शानदार नाबाद तिहरा शतक शामिल था. टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वहीं पूरी सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले वार्नर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया.
टेस्ट मैच के चौथे दिन पारी की हार से बचने के लिए पाकिस्तान को अपनी पहली और दूसरी पारी में कुल मिलाकर 590 रनों की जरुरत थी. लेकिन पाकिस्तान की दूसरी पारी 239 रनों पर सिमट गई. इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 302 रन बनाए थे. तीसरे दिन जब खेल समाप्त हुआ था तो पाकिस्तान ने दो विकेट पर 39 रन बनाए थे. तीसरे दिन स्टंप होने तक शॉन मसूद 14 और असद शफीक 8 रनों पर नाबाद थे.
टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज स्पिनर नाथल लियोन की गेंदों में उलझ गए. पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सबसे अधिक 68 रन शान मसूद के बल्ले से निकले. उनके अलावा असद शफीक ने 57 रनों की पारी खेली. इसके बाद पाकिस्तान का मध्यक्रम नाथन लियोन के आगे पस्त हो गए. पाक टीम के मिडिल ऑर्डर में अजहर अली 9, बाबर आजम 8, इफ्तिखार अहमद 27, मोहम्मद रिजवान 45, और यासिर शाह 13 रन ही बना सके.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए नाथन लियोन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए. उनके अलावा जोस हेजलवुड ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं एक विकेट मिचैल स्टार्क को मिला. इस टेस्ट मैच में सबसे अधिक 7 विकेट मिचैल स्टार्क ने लिए. एडिलेड टेस्ट में 335 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा वार्रन के प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया. वार्नर इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए हैं.
Also Read:
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…