एडीलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 49 ओवर में 104 रन बनाए है. इस हिसाब से अभी ऑस्ट्रेलिया को जीते के लिए 219 रन और बनाने होंगे. इस समय ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी शॉन मार्श ( 31) और ट्रेविस हेड (11) रन बनाकर नाबाद हैं
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के रुप में लगा. फिंच आर अश्विन की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे और महज 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मार्कस हैरिस (26), उस्मान ख्वाजा (8) और पीटर हैंडस्कॉम्ब 14 रन बनाकर पवेलियन चले गए. चौथे दिन के खेल में भारतीय गेंदाबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा आर अश्विन और मोहम्मद शम्मी ने दो-दो विकेट लिए.
पहली पारी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 88 ओवर में 250 रन बनाए. इस पारी में टीम इंड़िया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक 125 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 37 रन की पारी खेली. इनके अलावा केएल राहुल (2), मुरली विजय (11), विराट कोहली (3), अजिंक्य राहणे (13), ऋषभ पंत (25), आर अश्विन ( 25), इशांत शर्मा (4) और मोहम्मद शमी ने 6 रन बनाए.
इसके बाद मैदान पर आई मेजबान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन 98.4 ओवर में 235 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इस हिसाब से टीम इंडिया को 15 रन की बढ़त मिली. इस पारी में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के खाते में दो-दो विकेट आए.
दूसरी पारी
इसके बाद मैदान पर आई टीम इंडिया ने तीसरे दिन दूसरी पारी में 61 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए . फिर चौथे दिन बुधवार को टीम इंडिया ने 106.5 ओवर में 307 रन बनाए और मेजबान टीम को 323 रन का लक्ष्य दिया. इस पारी में भी सबसे अधिक रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए पुजारा ने 71 रन बनाए. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे (71) बनाए. दूसरी पारी में टीम इंडिया को पहला झटका मुरली विजय (18) के रुप में लगा. इसके बाद केएल राहुल 44 रन बनाकर आउट हो गए और कप्तान विराट कोहली और पुजारा ने 71 रनों की साझेदारी की लेकिन कोहली भी 57.1 ओवर में टीम के 147 रन के स्कोर पर आउट हो गए. कोहली 34 रन बनाकर एरॉन फिंच के हाथों में कैच पकड़ाकर पवेलियन चले गए. फिर रोहित शर्मा (1), ऋषभ पंत (28), आर अश्विन (5) और ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी बिना खाते खोले पवेलिएन गए और जसप्रीत बुमराह (0) नाबाद रहे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.
IND vs AUS Adelaide Test 3rd Day Preview: जीत की नींव रखने उतरेंगे टीम इंडिया के बल्लेबाज
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…