AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का 26वां मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला गंवा चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ फिंच का बेहतरीन औसत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ […]

Advertisement
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

SAURABH CHATURVEDI

  • October 28, 2022 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का 26वां मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला गंवा चुके हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ फिंच का बेहतरीन औसत

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खूब चलता है। वो इस टीम के खिलाफ 47.61 के कमाल की औसत से टी-20 इंटरनेशनल में कुल 619 रन बनाए हैं। वहीं सलामी बल्लबाज वॉर्नर का बल्ले से इस टीम के खिलाफ और 21.07 की औसत से ही रन निकला है।

दोनों टीमों के पास हैं स्टार तेज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपना एक-एक मैच गंवाने के बाद शुक्रवार यानी आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी के इरादे से उतरेंगी। बता दें कि इंग्लैंड टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में बहुत मजबूत टीम मानी जा रही है। वहीं ऑस्ट्रलिया इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। दोनों ही टीमों के पास तेज गेंदबाजों का कमाल का मिश्रण है। अंग्रेजों के पास जहां मार्क वुड जैसे तेज गेंदबाज है वहीं कंगारूओं के पास मिचेल स्टार्क जैसे बॉलर हैं।

MCG पर खेला जाएगा कड़ा मुकाबला

दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला स्थानीय समयनुसार शाम 1.30 बजे शुरू होगा वहीं भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहरा 1.30 बजे खेला जाएगा और टॉस के लिए सिक्का मैच शुरू होने से आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। गौरतलब है कि ये ऐतिहासिक मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां पर लगभग 1 लाख दर्शकों के होने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11

आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, मार्कश स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, पैट कमिंस, मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

जोस बटलर( कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलाल, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, छोटी टीमें जीत रही है मैच

Virat Kohli: विराट कोहली ने सिडनी में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement