Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज ठीक आज से तीन साल पहले हार गए थे जिंदगी की जंग

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज ठीक आज से तीन साल पहले हार गए थे जिंदगी की जंग

क्रिकेट के इतिहास में 27 नवंबर 2014 का दिन हमेशा याद किया जाएगा. आज ही के दिन तीन साल पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज जिंदगी की जंग हार गए थे. 27 नवंबर 2014 के दिन फिलिप ह्यूज मौत से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया था. सिडनी में खेले जा रहे एक घरेलू मैच के दौरान घायल हुए ह्यूज ने अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले ही उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement
फिलिप ह्यूज
  • November 27, 2017 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: क्रिकेट के इतिहास में 27 नवंबर 2014 का दिन हमेशा याद किया जाएगा. आज ही के दिन तीन साल पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज जिंदगी की जंग हार गए थे. 27 नवंबर 2014 के दिन फिलिप ह्यूज की मौत से पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया था. सिडनी में खेले जा रहे एक घरेलू मैच के दौरान घायल हुए फिलिप ह्यूज की अपने 26वें जन्मदिन से ठीक तीन दिन पहले उनकी मौत हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा के मैदान पर खेले गए एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच के अंतिम दिन का खेल शुरू होने से पहले फिलिप ह्यूज को बार्मी सेना और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने मृत्यु की तीसरी वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्वीट कर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद किया.

बता दें कि 25 नवंबर 2014 को शैफील्ड शील्ड मैच में फिलिप ह्यूज को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज सीन एबोट की बाउंसर बॉल गर्दन के पीछे गेंद लग गई थी. इसके दो दिनों बाद हॉस्पिटल में ह्यूज की मौत हो गई थी. सिडनी में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच में ह्यूज 63 रन बनाकर खेल रहे थे. वह न्यू साउथ वेल्स के 22 वर्षीय गेंदबाज सीन एबोट की एक गेंद को हुक करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन शॉट मारने से चूक गए और गेंद सीधे उनके सिर के पीछे जा लगी थी. ह्यूज ने बाउंसर लगने के बाद पहले अपने हाथ घुटने पर रखे और फिर वे अचानक ग्राउंड पर मुंह के बल गिर गए. मेडिकल स्टाफ और मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी दौड़कर उनके पास आए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहां ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई थी. मि. बर्नेस ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति में क्रिकेट का विशेष स्थान है और यह खतरनाक खेल नहीं है. लेकिन ह्यूज का निधन एक दुखद दुर्घटना है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किया याद

https://twitter.com/MitchJohnson398/status/934920733414768641

https://www.instagram.com/p/Bb-T9_5BuVV/?taken

https://www.instagram.com/p/Bb-SIqWnjQe/?taken

https://www.instagram.com/p/Bb-T0jxHkDL/?taken

https://www.instagram.com/p/Bb-SCaGHuyv/?taken

फिलिप ह्यूज 18 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखा. 2009 में बेहद कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रख ह्यूज ने क्रिकेट के दिग्गजों को अपनी ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए मजबूर कर दिया था. ह्यूज ने 26 टेस्ट मैचों में 32.65 की औसत से 1535 रन बनाए थे. टेस्ट मैचों में उनके नाम तीन शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. ह्यूज ने 25 वनडे मैच में 2 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 35.91 की औसत से 826 रन बनाए. घायल होने से पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए उन्होंने नाबाद 63 रन बनाए थे अब स्कोर बोर्ड में उनकी आखिरी पारी के आगे हमेशा ‘नाबाद’ दर्शाता रहेगा.

Ashes 2017-18: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में दी इंग्लैंड को 10 विकेट से मात, ये खिलाड़ी रहा जीत का हीरो

 

Tags

Advertisement