Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Australia vs Afghanistan World Cup 2019 Highlights: वर्ल्ड कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वार्नर ने खेली अर्धशतकीय पारी

Australia vs Afghanistan World Cup 2019 Highlights: वर्ल्ड कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वार्नर ने खेली अर्धशतकीय पारी

Australia vs Afghanistan World Cup 2019 Highlights: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच इंग्लैंड के काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा. डेविड वॉर्नर को 89 रन की तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
Australia vs Afghanistan LIVE Cricket Score, Live Updates World Cup 2019
  • June 1, 2019 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ब्रिस्टल, इंग्लैंड. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 38.2 ओवर में 207 रन पर पारी सिमट गई. अफगानिस्तान की ओर से नजीबुल्लाह जद्रन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 49 गेंदों पर 51 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा और स्टोइनिस ने 3-3 विकेट लिए. इसके बाद मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरॉन फिंच और बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आए. 

एरॉन फिंच ने 49 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली और 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह आउट हो गए. 66 रनों की इस पारी में फिंच के बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने 15 और स्टीवन स्मिथ ने 18 रनों की पारी खेली. वहीं मैदान पर टिके रहने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 89 रन की पारी खेली, वॉर्नर ने 114 गेंदों में 8 चौके जड़े. वॉर्नर को इस तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो मुजीब उर रहमान ने 4.5 ओवर में 45 रन देते हुए 1 विकेट ली और राशिद खान ने 8 ओवर में 52 रन देते हुए 1 विकेट हासिल की. इसके साथ ही गुलबदीन नायब ने 5 ओवर में 32 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एरोन फिंच के हाथों में है तो वहीं गुलबदीन नायब अफगानिस्तान के कप्तान है.

ये है प्लेइंग इलेवन-
अफगानिस्तान टीम- गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दावत ज़द्रन, मुजीब उर रहमान, हामिद हसन

ऑस्ट्रेलिया टीम- एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

Australia vs Afghanistan LIVE Cricket Score, Live Updates World Cup 2019:

Tags

Advertisement